चंडीगढ़ःशनिवार दोपहर चंडीगढ़ के सेक्टर 37 में एक बड़ा हादसा देखने को मिला. जहां देखते ही देखते एक अनियंत्रित फॉर्च्यूनर कार पार्किंग में खड़ी दो अन्य कारों पर चढ़ गई. गनीमत ये रही हादसे के दौरान किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं कार चालक को थोड़ी बहुत चोटे आई हैं. जिसके चलते चालक को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भिजवा दिया गया है.
कार मालिक हुए हैरान
बताया जा रहा है कि ये फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार से आ रही थी और चालक उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया. जिस वजह से बेकाबू होकर कार सामने खड़ी कारों पर चढ़ गई. बाद में मौके पर पहुंचे लोगों को पहले तो ये देखकर समझ में नहीं आया कि फॉर्च्यूनर कार इन दूसरी कारों के ऊपर कैसे चढ़ गई. मगर बाद में सारा मामला साफ हुआ.
पार्किंग में खड़ी कारों पर चढ़ी अनियंत्रित फॉर्च्यूनर नहीं हुआ किसी जान-माल का नुकसान
गनीमत रही कि इस हादसे में पार्किंग में खड़ी कारों के अंदर कोई बैठा नहीं था. जिस वजह से जान-माल का नुकसान होने से बच गया, लेकिन दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं. कार मालिकों का कहना है कि उन्होंने जब पार्किंग में आकर देखा तो एक कार उनकी कारों पर चढ़ी हुई थी. घटना की जानकारी उन्होंने तुंरत पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः करनाल: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी 5 गाड़ियों को टक्कर, हादसे में बच्चे सहित तीन की मौत
तेज रफ्तार होने से खोया नियंत्रण!
फॉर्च्यूनर कार एक 23 साल का युवक चला रहा था, जो तेज रफ्तार होने की वजह से कार पर नियंत्रण नहीं कर पाया. इस हादसे में युवक को हल्की चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक के मेडिकल के बाद ये साफ हो पाएगा कि कहीं चालक नशे में तो नहीं था या ये मामला लापरवाही से गाड़ी चलाने का था.