हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानें कौन हैं अनूप धानक जिन्होंने राज्यमंत्री के पद की शपथ ली है - anoop dhanak become state Minister

हरियाणा में सरकार बनने के 19 दिन के बाद आज मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है. इस दौरान कुछ पुराने तो कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई. उकलाना विधानसभा सीट से जेजेपी विधायक अनूप धानक को भी आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

JJP विधायक अनूप धानक ने ली मंत्री पद की शपथ

By

Published : Nov 14, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 3:08 PM IST

चंडीगढ़ःमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में बनी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज हो चुका है. चंडीगढ़ के राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. हरियाणा मंत्रिमंडल में कुछ पूर्व मंत्रियों तो कई नए विधायकों को जगह मिली है. मंत्रियों की सूची में उकलाना विधानसभा सीट से जेजेपी विधायक अनूप धानक का नाम शामिल है. आज उन्होंने भी अपने मंत्री पद की शपथ ली है.

अनूप धानक ने ली शपथ
तमाम बैठकों और दौरों के बाद आज मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है. बीजेपी-जेजेपी और निर्दलीयों के बीच फंसे पेंच को निकालकर आज आखिरकार मनोहर लाल खट्टर के मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने शपथ ले ली है. मनोहर कैबिनेट में कुछ पुराने तो कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई. उकलाना विधानसभा सीट से जेजेपी विधायक अनूप धानक को भी आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

JJP विधायक अनूप धानक ने ली मंत्री पद की शपथ

कौन हैं अनूप धानक
हरियाणा में हिसार जिले की उकलाना सीट एक आरक्षित विधानसभा क्षेत्र है. उकलाना से बीजेपी और कांग्रेस को पीछे पछाड़ कर जेजेपी के अनूप धानक ने इस सीट पर कब्जा कर लिया. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी की आशा खेदड़ रही. मतगणना समाप्त होने के साथ उकलाना से जेजेपी के अनूप धानक की जीत हुई. उन्होंने बीजेपी की आशा को 23693 मतों से हराया था. धानक पिछली बार इस सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर जीते थे. वे इस बार 20 हजार से ज्‍यादा मतों से जीते हैं.

पहले थे INLD कार्यकर्ता
उकलाना सीट के जेजेपी के विधायक अनूप धानक पहले इनेलो में थे. वे इनेलो कार्यकर्ता थे. उकलाना सीट रिजर्व होने की वजह से 2014 में पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था और वे जीतकर विधायक बन गए. जेजेपी में निष्ठा दिखाने की वजह से उनका नाम पहली सूची में आया था. उकलाना विधासभा की जनता ने भी उनपर फिर से विश्वास जताया और उन्हें जीत हासिल हुई.

अनूप धानक ने ली मंत्री पद की शपथ

ये भी पढ़ेंः सीएम आवास पर विधायकों का डिनर, हुई सिर्फ राम-राम: सीमा त्रिखा

उकलाना सीट पर वोटर्स
उकलाना विधानसभा सीट पर अनुसूचित जाति आबादी 26.83% और अनुसूचित जनजाति आबादी 0% है. विधानसभा चुनाव 2019 में कुल 196278 पात्र वोटर रहे, जिनमें से 106459 पुरुष, 89819 महिलाएं और 0 वोटर थर्ड जेंडर के रहे. इनके अलावा 734 सर्विस वोटर भी पंजीबद्ध रहे. 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में के अनूप धानक ने इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को 17927 वोटों यानी इस सीट पर हुए कुल मतदान के 12.73% वोटों के अंतर से हराया था. 2014 में इस सीट पर इनेलो का वोट शेयर 41.28% था.

विधानसभा चुनाव का त्रिशंकु परिणाम
पिछले महीने 21 अक्‍टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद 24 अक्‍टूबर को मतगणना हुई थी. मतगणना में बीजेपी को अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं हुए थे. राज्‍य में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्‍थिति में जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्‍यंत चौटाला ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया था. दिवाली के दिन यानी 27 अक्‍टूबर को मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्‍व में राज्‍य में सरकार बनी थी और दुष्‍यंत चौटाला उपमुख्‍यमंत्री बने थे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जननायक जनता पार्टी को 10 और 8 निर्दलीय विधायक चुने गए थे. हरियाणा लोकहित कांग्रेस के एक प्रत्‍याशी गोपाल कांडा भी विधायक चुने गए थे.

Last Updated : Nov 14, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details