उज्जैन।विश्व प्रसिद्ध दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का धाम लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. हर रोज बड़ी संख्या में बाबा के दर्शन को भक्त पहुंचते हैं. इसी क्रम में शनिवार को हरियाणा से पत्नी, बेटे, बहू व पोते के साथ पहुंचे एक बुजुर्ग सतीश पिता मूलचंद की बाबा महाकाल के दर्शन के बाद हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. सतीश बाहर की और निकलने लगे लेकिन तभी बेहोश हो गए, डॉक्टर ने जांच कर बताया कि हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी मौत हुई है.
30 नवंबर को होने वाले थे सेवानिवृत्त:दरअसल बुजुर्ग एक शासकीय शिक्षक थे, जो हरियाणा के विद्यालय में पदस्थ थे. 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे, उससे पहले बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने परिवार के साथ सोमवार को उज्जैन पहुंचे, जहां देर शाम दर्शन से पहले कतार में खड़े होकर बुजुर्ग ने सेल्फी ली और उसके बाद बाबा के दर्शन लाभ लेकर जैसे ही मंदिर परिसर में आगे बड़े तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया. मौके पर मंदिर समिति की मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक सतीश पिता मूलचंद का परिवार हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव) का रहने वाला है.