चंडीगढ़:आज पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए मुंबई में खिलाड़ियों की ऑक्शन होगी. इसके लिए चंडीगढ़ की 25 से अधिक महिला किक्रेटर ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 2 खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट हुआ है, जिसमें एक काशवी गौतम और दूसरी पारुषि प्रभाकर हैं. दोनों ही चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की कप्तान है.
बता दें कि कोरोना काल के बाद पहले बार आईपीएल के लिए 1600 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं, उनमें से भी 246 भारतीय महिला क्रिकेटर ने आईपीएल के लिए नाम रजिस्ट्रर करवाया था. ऐसे में आने वाली 13 फरवरी को इन चुनी गई खिलाड़ियों में से सिर्फ 40 खिलड़ियों की निलामी होगी. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला आईपीएल को लेकर अपनी तैयारियों शुरू दी हैं. यह टूर्नामेंट अगले साल मार्च में होगा. टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी. पहली बार आयोजित होने वाले इस आईपीएल को लेकर चंडीगढ़ की महिला क्रिकेटर भी खासी उत्साहित हैं. इन दोनों क्रिकेटर का कहना है कि बीते साल में किए प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल में खिलाड़ियों का चयन होगा.
चंडीगढ़ की दो खिलाड़ियों में पारुषि प्रभाकर, काशवी गौतम, अमनजोत, आराधना बिष्ट और प्रियंका गुलेरिया जैसी खिलाड़ी पहले ही बीसीसीआई टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं. ऐसे में पारुषि प्रभाकर और काशवी गौतम महिला क्रिकेट पर आईपीएल फ्रेंचाइजी भरोसा जता सकती है. बता दें कि काशवी गौतम बीसीसीआई की रिकॉर्ड होल्डर हैं.
बीसीसीआई की अंडर-19 वीमेंस टूर्नामेंट में काशवी ने एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले कोई भी महिला खिलाड़ी बीसीसीआई टूर्नामेंट में यह मुकाम हासिल नहीं कर सकी है. काशवी गौतम सीनियर चैंलेजर ट्रॉफी भी खेल चुकी हैं. इसके अलावा काश्वी गौतम बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी का हिस्सा रह चुकी हैं. 13 फरवरी को मुंबई में वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन करवाए जा रहे हैं. दोनों क्रिकेटर महिला क्रिकेटर यूटी क्रिकेट एसोसिएशन की ही मेंबर हैं.
वहीं, ईटीवी भारत की ओर से दोनों ही खिलाड़ियों के साथ बातचीत की गई. काशवी गौतम ने बताया कि वह मौजूदा समय में सीनियर महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही क्रिकेट को खेलती आ रही हैं. जब वह 10 साल की थीं तब से वह गली के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थीं. उन्होंने बताया कि क्रिकेट खेलना उन्हें इतना पसंद था कि परिवार को लोगों ने भी कभी ना नहीं कहा. उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी समझना शुरू कर दिया था.
काशवी ने बताया सेक्टर-26 के स्कूल में पढ़ते समय उन्होंने कई ऐसे खेलों में हिस्सा लिया, जिससे उनका खेलों की तरफ रुझान बढ़ा. क्योंकि बचपन से क्रिकेट को खेला था तो उसके लिए सेक्टर-32 के कोच से अपने प्रशिक्षण भी लिया. काशवी ने बताया कि वे इस समय बीए पहले भाग में पढ़ रही हैं, खेलने के साथ-साथ उन्हें पढ़ाई का भी बहुत शौक है.