चंडीगढ़/सागर: जिले के ढाना हवाई अड्डे पर भारी कोहरा के चलते एक प्रशिक्षु विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि हवाई पट्टी ना देख पाने के चलते प्रशिक्षण के दौरान हवाई अड्डे के बाजू में स्थित एक खेत में विमान जा गिरा है. घटना में दो पायलट अशोक मकवाना और पीयूष चंदेल की मौत हो गई है.
ढाना में कोहरे के चलते प्रशिक्षु विमान हुआ क्रैश,दो पाललट की मौत, CM ने जताया दुख - सीएम कमलनाथ दुख जताया
जिले के ढाना हवाई अड्डे पर भारी कोहरा के चलते एक प्रशिक्षु विमान क्रैश हो गया है.जिसमें दो पायलट की मौत हो गई है.
![ढाना में कोहरे के चलते प्रशिक्षु विमान हुआ क्रैश,दो पाललट की मौत, CM ने जताया दुख Sagar Dhana aircraft crash](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5587362-thumbnail-3x2-dcba.jpg)
सागर के ढाना में प्रशिक्षण के दौरान कोहरा होने के चलते प्रशिक्षु विमान क्रैश हो गया है. विमान क्रेश में घायल दो पायलट को तुरंत सागर अस्पताल में ले जाया गया. जहां उन्हें मतृ घोषित किया गया. बता दें तीन साल पहले एक विमान जबलपुर के बरगी डैम में गिर गया था. उसमें भी एक प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई थी.
वहीं इस घटना पर सीएम कमलनाथ ने ट्विटर पर दुख जताते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर एक विमान हादसे में दो प्रशिक्षु पायलेट की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.