चंडीगढ़: शुक्रवार देर रात शहर में दो और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. मोहाली के नयागांव से भी एक करोना वायरस से संक्रमित मामला सामने आया है. चंडीगढ़ में बीते 3 दिन के बाद एक बार फिर शहर में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 2 केस दर्ज किए गए है, जबकि मोहाली में 1 दिन की राहत के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मामला सामने आया है.
पीजीआई के मुताबिक शुक्रवार देर रात पीजीआई के सीडी वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित दो हेल्थ वर्करों को एडमिट किया गया है. धनास स्थित 50 वर्षीय पुरुष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जो हेल्थ वर्कर है. दूसरी मरीज सेक्टर-30 की 53 साल की महिला बताई जा रही है. ये महिला गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट है.
सेक्टर 30 में रहने वाली महिला रेनू भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. यहां संपर्क में आए 41 लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है. ये महिला हाउस वाइफ है. मलोया में उसकी पोती रहती है. वहां भी 7 लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है.
पीजीआई में काम करने वाला हेल्थवर्कर पॉजिटिव