चंडीगढ़: पूरे देश में कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. अगर बात चंडीगढ़ की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार सुबह चंडीगढ़ में 2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
चंडीगढ़ के सेक्टर 29 की रहने वाली 37 वर्षीय महिला और खुड्डा लाहोरा की रहने वाली 38 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. दो नए केस सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 420 हो गई है. जिसमें से 92 एक्टिव केस हैं.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को चंडीगढ़ से कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए थे. जबकि शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 24 कोरोना पॉजिटिव केस चंडीगढ़ से सामने आए थे. वहीं रविवार को सिर्फ 2 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़िए:गुरुग्राम-फरीदाबाद में प्रदेश के 60% से ज्यादा कोरोना मरीज, 120 से ज्यादा की मौत
इसके अलावा जीएमएसएच-16 अस्पताल की महिला सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद परिवार के बाकी 6 सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए. उनमें 6 महीने का बच्चा, 38 साल का पुरुष, 6 साल की बच्ची, 10 साल की बच्ची, 12 साल की बच्ची और 57 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.