चंडीगढ़:ब्रिस्क वॉक (पैदल चाल) रेस में टोक्यो ओलम्पिक गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाले बहादुरगढ़ के राहुल और महेंद्रगढ़ जिले के संदीप कुमार से खेल मंत्री ने फोन पर बातचीत करके उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
क्वालीफाईड खिलाड़ियों को करनी होगी कड़ी मेहनत
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक के लिए प्रदेश से अधिक से अधिक खिलाड़ी क्वालीफाई करें, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. क्वालीफाईड खिलाड़ियों को ओलम्पिक में भाग लेने के लिए अब कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि लक्ष्य अब बेहद करीब है.
सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये मिलेंगे एडवांस
खेल मंत्री ने कहा कि ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को तैयारी के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये की राशि एडवांस दी जाएगी. इसके साथ-साथ सरकार ओलम्पिक की तैयारियों के लिए खिलाड़ियों को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवायेगी.