हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को होगी मनोहर कैबिनेट की बैठक, मंत्रिमंडल में जल्द शामिल होंगे दो और मंत्री - हरियाणा कैबिनेट का गठन

हरियाणा मंत्रिमंडल में दो और मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. सीएम मनोहर लाल ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं.

सीएम मनोहर लाल

By

Published : Nov 15, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 3:53 PM IST

चंडीगढ़: मनोहर कैबिनेट का गठन हो चुका है. ज्यादातर मंत्रियों ने अपना-अपना विभाग भी संभाल लिया है, लेकिन इस बीच दो और मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. इस बात के संकेत खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिए हैं.

कैबिनेट में संतुलन बनाने की कोशिश की-सीएम
मीडिया से बात करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की कि कैबिनेट में हर क्षेत्र के लोगों को इसमें शामिल किया जाए. कुछ लिमिटेशन होती हैं, जिनकों ध्यान में रखकर कैबिनेट मंत्रियों की संख्या तय की गई.

सोमवार या मंगलवार को कैबिनेट की बैठक
सीएम ने कहा कि सोमवार को नई मंत्रियों वाली मंत्रिमंडल की पहली मीटिंग होगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या 2 और मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा तो इस पर उन्होंने कहा कि थोड़ा और इंतजार करना चाहिए.

क्लिक कर सुने क्या बोले मनोहर लाल

ये भी पढ़िए:शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने संभाला पदभार, बोले- बच्चों को बेहतर शिक्षा देना प्राथमिकता

दो और मंत्री हो सकते हैं हरियाणा मंत्रिमंडल में शामिल

गौरतलब है कि बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर दोबारा हरियाणा में सरकार बनाई है. मनोहर लाल मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इसके अलावा 6 कैबिनेट मंत्रियों और 4 राज्यमंत्रियों को मनोहर कैबिनेट में जगह दी गई है. यानी की मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और 10 मंत्रियों को मिलाकर कैबिनेट में कुल 12 सदस्य हैं, जबकि इस संख्या को 13 या फिर 14 किया जा सकता है.

Last Updated : Nov 16, 2019, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details