अंबाला:हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वालें कावड़ियों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पूरे प्रबंध किए हुए हैं. वहीं आज हरिद्वार से एक बड़ी कावड़ में जल लेकर आने वाले कुछ कांवड़िये हादसे का शिकार हो गए. जैसे ही इन कांवड़ियों का दल अंबाला-सहारनपुर रोड पर अंबाला में एंट्री हुआ कि उनकी कावड़ ऊपर से गुजर रही 66 केवी बिजली की हाइवोल्टेज तार से टकरा (Kanwar collided high tension wires in Ambala) गई. तार की चपेट में आने से दोनों कांवड़िए बुरी तरह झुलस गए.
अंबाला में हाइटेंशन तारों से टकराई कांवड़, दो कांवड़िए झुलसे, PGI रेफर - अंबाला कैंट सिविल हॉस्पिटल
अंबाला में दो हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से दो कांवड़िए बुरी तरह झुलस गए. दरअसल इनकी कांवड़ हाइटेंशन तार से टकरा गई जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. गनीमत यह रही कि अन्य कांवड़ियों ने समय रहते पीछे हट गए.
झुलसे हुए कांवड़ियों को तुरंत इलाज के लिए अंबाला कैंट सिविल हॉस्पिटल (Ambala Cantt Civil Hospital) पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया. करंट इतना जोरदार था कि उनकी कावड़ के जरिये हाइवोल्टेज करंट से सड़क पर भी सुराख हो गए. गनीमत रही कि करंट का झटका लगते ही अन्य कावड़िए कावड़ छोड़कर पीछे हट गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी मनीष कुमार ने बताया कि जैसे ही जलपान करके इंडस्ट्री एरिया से यह कावड़िए अपनी ऊंची कावड़ को लेकर 66 केवीए तार के नीचे से निकल रहे थे कि कावड़ ऊपर से जा रही हाइवोल्टेज तार से टकरा (accident in ambala)गई. जोरदार आवाज के साथ जमीन में भी सुराख हो गए जिसमें दो कावड़िए बुरी तरह झुलस गए. जिन्हे शिविर संचालकों ने अपनी कार द्वारा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया.
सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अंबाला कैंट सिविल हॉस्पिटल पहुंचे. वहीं डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद बुरी तरह झुलसे दोनों कावड़ियों हिमांशु और तिलक राज को इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया. सिविल हॉस्पिटल में घायलों का इलाज करने वाले डॉ. अभिमन्यु का कहना है कि उनके पास यह दोनों कावड़िए "इलेक्ट्रिक बर्न" हुए आए थे जिन्हें शुरुआती इलाज दिया गया. इनमें से एक ज्यादा झुलसा हुआ है. इसी वजह से दोनों कावड़ियों को पीजीआई रेफर कर दिया गया है. उन्हें एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.