चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 2 आईएएस और 7 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं. आईएएस अधिकारी टीएल सत्यप्रकाश को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ सूचना, लोक सम्पर्क, भाषाएं एवं संस्कृति विभाग (डॉ अमित अग्रवाल के अवकाश के दौरान) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार, अवकाश से लौटने के बाद आईएएस जे गणेशन को हैफेड तथा हारट्रोन का प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार एचसीएस अधिकारी डॉ सुभीता ढाका को झज्जर जिला परिषद एवं डीआरडीए का सीईओ, प्रदीप कुमार- 2 को चरखी दादरी जिला परिषद एवं डीआरडीए का सीईओ, कपिल कुमार को कैथल का नगराधीश, नवदीप सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सयुंक्त निदेशक बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: एक IAS और 8 HCS के ट्रांसफर और नियुक्ति के आदेश जारी
इसके अलावा नये तबादला आदेश में रोहित कुमार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण करनाल का सम्पदा अधिकारी, पुलकित मल्होत्रा को शाहबाद का उपमंडल अधिकारी, नागरिक तथा गुलजार मलिक को उचाना कलां का उपमंडल अधिकारी नागरिक नियुक्त किया गया है. सरकार की तरफ से इस संबंध का आदेश जारी कर दिया गया है.
11 जून को भी सरकार ने दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था. इस आदेश के तहत स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान के सचिव और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशपाल गर्ग को अरुणाचल प्रदेश स्थानांतरित किया गया था. वहीं 2008 बैच के आईएएस अधिकारी विनोद पी कावले को तत्काल प्रभाव से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया. विनोद कावले खाद्य और आपूर्ति और उपभोक्ता मामले और कानूनी मेट्रोलॉजी, श्रम, कृषि, सहकारिता और खेल विभाग के सचिव भी थे.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला