चंडीगढ़: सीएम आवास पर कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास पर दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद रूटीन प्रक्रिया के तहत सीएम आवास पर तैनात कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. हालांकि अभी सारे कर्मचारियों की रिपोर्ट आना बाकी है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज, सोमवार को मिले 420 पॉजिटिव केस
आपको बता दें कि एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अर्ल्ट पर है. अगर चंडीगढ़ की बात की जाए तो सोमवार को चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के 148 नए केस मिले. जिससे शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1166 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1765 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रोहतक प्रशासन अलर्ट, मास्क नहीं पहनने वालों का होगा चालान
वहीं पूरे हरियाणा की बात की जाए तो सोमवार को 420 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. रोहतक में भी कोरोना रफ्तार पकड़ ली है जिसे देखते हुए प्रशासन भी अब सख्ती बरतने के मूड में है. जिला प्रसाशन ने साफ कर दिया है कि लापरवाही करने वाले लोगों से अब सख्ती से निपटा जाएगा. विवाह शादियों में भीड़ इकट्ठी करना और जरूरी नियम ना अपनाने वाले लोगों पर पैनी नजर रहेगी.