हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिड्डियों को रोकने के लिए हिसार और महेंद्रगढ़ जिलों में दो ड्रोन तैनात - टिड्डी हमला हिसार और महेंद्रगढ़

टिड्डियों के आक्रमण के नुकसान को रोकने के लिए हिसार और महेंद्रगढ़ जिलों में दो ड्रोन की तैनाती की गई है. पांच और ड्रोन लगाने के लिए निविदा जारी की गई हैं.

two drones deployed in hisar and mahendragarh districts to stop locusts
टिड्डियों को रोकने के लिए हिसार और महेंद्रगढ़ जिलों में दो ड्रोन की तैनाती

By

Published : Jul 30, 2020, 10:52 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में टिड्डियों के कहर को नियंत्रित करने और इनके चलते फसलों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने हिसार और महेंद्रगढ़ जिलों में दो ड्रोन की तैनाती की है. आवश्यकता पड़ने पर इन ड्रोनों को अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी तैनात किया जा सकता है.

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ़ में जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ड्रोन तैनात करने की मंजूरी दे दी है.

संजीव कौशल के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में हवाई छिड़काव करने के लिए 10 लीटर की न्यूनतम पे लोड क्षमता और प्रतिदिन कम से कम चार घंटे की उड़ान संचालन क्षमता के साथ पांच और ड्रोन लगाने के लिए टेंडर जारी किया गया है. इन ड्रोनों को विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार खेतों, सामुदायिक भूमि, रेत के टीलों, पेड़ों की टहनियों, कीकरों या किसी अन्य प्रभावित क्षेत्र में छिड़काव के लिए तैनात किया जा सकता है. बोली दस्तावेज https://etenders.hry.nic.in पर 11 अगस्त, 2020 को शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे. धरोहर राशि 10 अगस्त को बाद दोपहर 3 बजे तक जमा करवाई जा सकती है और तकनीकी बोली 12 अगस्त को प्रात: 11 बजे खोली जाएगी. वित्तीय बोली की तिथि और समय की घोषणा बाद में की जाएगी. विभाग द्वारा टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. इनमें कीटनाशक लाम्डा साइलोथ्रिन 5 ईसी की अतिरिक्त मात्रा को स्टॉक करना, ट्रैक्टर चालित स्प्रे पंप तैनात करना और फॉगिंग मशीनें लेना शामिल है.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक उपायों के चलते 26 जून से अब तक झज्जर, चरखी दादरी, पलवल, सिरसा, नूंह, रेवाड़ी, भिवानी और नारनौल जिलों में टिड्डी हमलों के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में उल्लेखनीय नुकसान को रोका जा सका है.

ये भी पढ़ें:शहरी निकायों में काम के निपटारे के लिए तैनात होंगे एचसीएस अफसर- अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details