चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण वक्त-वक्त पर अपने और ज्यादा खतरनाक रूप दिखा रहा है. हाल ही में ये पाया गया है कि कोरोना से ठीक हुए कुछ लोगों में एक खतरनाक बीमारी मिल रही है. इस बीमारी में मरीजों में म्यूकोर्माइकोसिस नाम का एक ब्लैक फंगल इनफेक्शन देखने को मिल रहा है. आम बोलचाल की भाषा में इसे ब्लैक फंगस कहते हैं. हरियाणा सरकार ने भी एक सूचना जारी कर बताया है कि अब तक करीब दो दर्जन ब्लैक फंगस के मरीज मिल गए हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
कैसे होता है ब्लैक फंगस?
अभी इस ब्लैक फंगस का संक्रमण बहुत कम देखने को मिल रहा है, लेकिन यह घातक होता है. यह पहले त्वचा में दिखता है और फिर फेफड़ों और मस्तिष्क को भी संक्रमित करता है. कोविड टास्क फोर्स ने इस खतरनाक फफूंदी को लेकर लोगों को एक एडवाइजरी जारी कर सावधान किया. ये फफुंदी उन लोगों को जकड़ रही है जो संक्रमित होने की वजह से दवाएं खा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में रक्तदान करने से नहीं घटती रोग प्रतिरोधक क्षमता, PGI डॉक्टर बोले- दो बातों का ध्यान रखना जरूरी
ब्लैक फंगस के लक्षण
- खूनी उल्टी और मानसिक दशा में बदलाव
- नाक से काले म्यूकस का डिस्चार्ज हो
- मुंह के तालू पर काला निशान
- नाक पर चश्मा टिकाने वाली जगह काला निशान
- दांत ढीले हो जाना
- जबड़े में दिक्कत होना
- साफ न दिखे या चीजें दो-दो दिखें और आंख में दर्द भी हो
- थ्रॉम्बोसिस यानी कॉरोनरी आर्टरी में थक्का
- नेक्रोसिस यानी किसी अंग का गलने लग जाना
- त्वचा पर चकत्ते
ये भी पढ़ें:घर में आइसोलेट कोरोना मरीज कैसे रखें खुद का ख्याल? क्या खाएं और किन चीजों का करें परहेज