चंडीगढ़: हरियाणा मेंट्यूबवेल कनेक्शन (Tubewell connection) और मोटर को लेकर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि पहले हरियाणा में सिर्फ एक ही कंपनी को सरकार ने मोटर बेचने की मंजूरी दे रखी थी. अब सरकार ने 7 और मोटर बनाने वाली कंपनियों को पैनल में शामिल किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त तक प्रदेश के सभी ट्यूबवेल कनेक्शन आवेदकों को मंजूरी दे दी जाएगी.
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि प्रदेश के 2 जिलों पंचकूला और गुरुग्राम में बिना किसी बाधा के बिजली आपूर्ति की जाएगी. बिजली मंत्री ने कहा कि पंचकूला और गुरुग्राम में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि धान के सीजन से पहले जल्द ही पावर परचेज कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने पर फैसला किया जाएगा.