हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मिलिए महिला ट्रक ड्राइवर पूनम नेगी से, 'Reel' से कम नहीं रियल लाइफ - himachal

हिमाचल प्रदेश की खतरनाक सड़कों पर जहां पैदल चलते हुए लोगों की भी रूह कांप जाती है वहां पर 25 साल की पूनम ट्रक चलाती है.

पूनम, ट्रक ड्राइवर

By

Published : Apr 14, 2019, 11:56 PM IST

चंडीगढ़: चुनौतियों को मात देने वाली पूनम नेगी हिमाचल प्रदेश की खतरनाक सड़कों पर जहां पैदल चलते हुए लोगों की भी रूह कांप जाती है वहां पर 25 साल की एक लड़की तेज रफ्तार से बड़े-बड़े ट्रक दौड़ा रही है. सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा मगर किन्नौर की रहने वाली पूनम नेगी ने सब कामों को छोड़कर ट्रक चलाने के काम को ही चुना और पूनम नेगी हिमाचल की बेहद खतरनाक सड़कों पर कई सालों से ट्रक दौड़ा रही हैं

पूनम का जीवन किसी संघर्ष से कम नहीं रहा है. उन्होंने बताया कि महज 15 साल की उम्र में ही उसकी शादी कर दी गई थी. उसका पति उससे कई साल बड़ा था मगर उसकी शादी 1 साल भी नहीं चल सकी जब मैं 16 साल की थी तब उसकी शादी टूट गई. इस वजह से पूनम पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाई. इन सब के बावजूद पूनम ने अपनी जिंदगी को फिर से शुरू करने के बारे में सोचा और ट्रक चलाने का रास्ता चूना.

उन्होंने बताया कि उनके चाचा भी ट्रक चलाते हैं और इसलिए उन्होंने भी ट्रक चलाने की ही ठानी. हालांकि परिवार वालों ने उन्हें ऐसा काम करने से रोकने की कोशिश की थी. मगर उन्होंने जो ठान लिया था उसे ही पूरा करने में लग गई. उनके चाचा ने उन्हें ट्रक चलाना सिखाया और अब वह हिमाचल में पहाड़ों के बीच किसी भी सड़क पर ट्रक चला सकती हैं.

लेकिन ज्यादा रास्ता इंदौर से चंडीगढ़ का होता है. वे सर्दियों में किन्नौर से चंडीगढ़ में सेब की सप्लाई करती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रक चलाने में कभी कोई दिक्कत समाने नहीं आती. उन्होंने बताया कि वह ना सिर्फ ट्रक बल्कि क्रेन, रोड रोलर, मिनी ट्रक, जेसीबी आदि भी चला सकती हैं और इन सब वाहनों को चलाने के लिए बाकायदा उन्होंने लाइसेंस भी लिए हैं. पूनम ने कहा कि वे चाहती हैं कि दूसरी महिलाएं भी उन कामों में आएं जिन कामों का अभी तक सिर्फ पुरुष ही करते आए हैं. साथ ही पूनम ने कहा कि वे अपने जून को सिर्फ ट्रक ड्राइवर बनने तक सीमित नहीं रखेंगी बल्कि वह एक ड्राइविंग स्कूल खोलना चाहती हैं. जहां वे दूसरी लड़कियों को बड़े बड़े वाहन चलाना सिखाया करेंगी.

पूनम, ट्रक ड्राइवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details