चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Haryana Roadways Employees Strike) की हुई है. वहीं रोडवेज कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को देखते हुए हरियाणा के सभी बस स्टैंड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 28 और 29 मार्च को हुई हड़ताल के दौरान लापरवाही दिखाने वाले हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर है. भारत बंद के आह्वान को लेकर बस आड़ो खासा असर देखने को मिला. जिस कारण से आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 28 और 29 मार्च को हुई हड़ताल के दौरान लापरवाही के कई मामले सामने आये हैं. कुछ जिलों में हरियाणा रोडवेज की बसें हड़ताल के कारण कम चली, ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. सरकार जनता को हुए परेशानी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे में हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, जिनके जिलों में बसें कम चली हैं.