चंडीगढ़: हरियाणा परिवहन विभाग ने दूसरे राज्यों में रोडवेज बसों को भेजने का फैसला किया था. लेकिन दूसरे राज्यों ने हरियाणा रोडवेज की बसों को अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद हरियाणा परिवहन विभाग ने फैसला किया है कि जबतक दूसरे राज्यों से उन्हें एनओसी नहीं मिलती तबतक वो वहां रोडवेज की बसें नहीं भेजेंगे.
बता दें कि हरियाणा रोडवेज की बसें हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के रूटों पर चलाई जाती हैं, लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में फिलहाल इन बसों का आवागमन रुका हुआ है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दूसरे राज्य फिलहाल अभी बसों के प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहे हैं. इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.