हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana News: रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करेंगी महिलाएं, मनोहर सरकार का तोहफा - हरियाणा ने रक्षाबंधन पर फ्री बस यात्रा

हरियाणा सरकार ने इस बार भी रक्षाबंधन के त्यौहार पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. महिलाएं 29 अगस्त दोपहर के बाद से 30 अगस्त मध्य रात्रि तक सरकारी बसों में अपने बच्चों के साथ मुफ्त में सफर कर सकती हैं. खबर में जानें पूरी जानकारी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2023, 3:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 30 अगस्त को आने वाले रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि इस बार भी महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी जाएगी. ताकि सभी बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सकें.

ये भी पढ़ें:फ्री बस सेवा ना होने से कुछ महिलाएं खुश तो कुछ निराश, सुनिए क्या कहा?

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं को ये सुविधा प्रदान करने की मंजूरी दे दी है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी जा रही है. इस साल पिछले साल की तरह ही महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ रोडवेज में मुफ्त सफर करने की सुविधा का लाभ ले सकती हैं.

इसके अलावा, परिवहन मंत्री ने बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरंभ होगी और 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक जारी रहेगी. यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी. राज्य सरकार ने यह जानकारी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी जारी की है.

सरकार की यह कवायद महिलाओं में काफी लोकप्रिय रही है. इसलिए मनोहर सरकार ने इसे हर साल की परंपरा बना लिया है. पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी वहां की सरकार रक्षाबंधन पर महिलाओं को यह सुविधा देती है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर दिया बड़ा तोहफा, महिलाओं ने इस तरह जाहिर की खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details