चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 30 अगस्त को आने वाले रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा दिया है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि इस बार भी महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी जाएगी. ताकि सभी बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध सकें.
ये भी पढ़ें:फ्री बस सेवा ना होने से कुछ महिलाएं खुश तो कुछ निराश, सुनिए क्या कहा?
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं को ये सुविधा प्रदान करने की मंजूरी दे दी है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी जा रही है. इस साल पिछले साल की तरह ही महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ रोडवेज में मुफ्त सफर करने की सुविधा का लाभ ले सकती हैं.