चंडीगढ़: कोरोना के साथ-साथ हरियाणा में धरना प्रदर्शनों का दौर भी जारी है. पिछले लंबे समय से पीटीआई टीचर्स धरना दे रहे हैं तो वहीं रोडवेज कर्मचारियों ने भी धरना देने की चेतावनी दी है. जिसके बाद अब हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज से जुड़े सभी कर्मचारी यूनियनों को बैठक के लिए बुलाया है.
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आगामी 2 सितंबर को रोडवेज से जुड़ी सभी कर्मचारी यूनियनों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक के दौरान कर्मचारियों की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने रोडवेज कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वो धरना-प्रदर्शन न करें. उनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और उनके साथ किसी भी तरह से अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.