चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसें जरूरत के मुताबिक चलाई जा रही है. हालांकि लॉकडाउन का बसों के संचालन पर काफी असर पड़ा है. नियमित समय सारणी के अनुसार बसें नहीं चल रही है, लेकिन लोगों को अस्पतालों तक पहुंचाने और अन्य जरूरी कार्यों के लिए रोडवेज की बसें चलाई जा रही हैं.
यात्रा के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंस है जरूरी
परिवहन मंत्री ने कहा कि हमने बसों के संचालन में पूरी एहतियात बरतने का फैसला लिया है. सवारियों से भी फेस मास्क लगाकर और उचित दूरी बनाकर बसों में सफर करने के लिए कहा गया है. हरियाणा रोडवेज के सभी बस अड्डों और बसों को नियमित तौर पर सैनिटाइज किया जा रहा है.
परिवहन मंत्री से जानें किन कामों के लिए चलेंगी बसें, देखिए वीडियो ये पढ़ें-राहत की खबर: हरियाणा में बढ़ी कोरोना से ठीक होने की दर, देखिए आपके जिले में कैसे हैं हालात
रोडवेज सेवा जारी रहेगी- परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोडवेज के कर्मचारियों को भी कोरोना की तमाम गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा गया है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जब तक संभव हो अपने घरों में ही रहे जरूरी हो तभी घर से निकले, रोडवेज की सेवा आपके लिए जारी रहेगी.ॉ
ये भी पढ़ें-सोमवार को हरियाणा में मिले 12885 कोरोना संक्रमण के नए मामले, 140 लोगों की हुई मौत
'जरूरी कामों के लिए बस कर सकेंगे बस यात्रा'
फिलहाल परिवहन विभाग की तरफ से बेहद कम बसें चलाई जा रही हैं लॉकडाउन के चलते सवारियों के ना होने के कारण बसों को रोका गया है, हालांकि जरूरी काम से जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कुछ बसों की आवाजाही जारी है.