चंडीगढ़:हरियाणा रोडवेज बसों का बेड़ा घटता जा रहा है, बसें कंडम हो रही हैं. वहीं अब जल्द ही 400 डीएस-6 बसों की खरीद की जाएगी. इसके बाद और 400 बसें खरीदी जाएंगी और रोडवेज के बेड़े में 800 बसें आएंगी जिससे धीरे-धीरे रोडवेज का बेड़ा बढ़ेगा. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुवार को चंडीगढ़ में ये बात कही.
मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोडवेज को पहले कोरोना और फिर किसान आंदोलन के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन आने वाले दिनों में पूरी बसें चलेंगी ऐसी संभावना है. हरियाणा में हर माह 90 करोड़ रुपये रोडवेज के कर्मचारियों के वेतन और अन्य खर्चों में जाता है जबकि 4 से 5 महीने बसें नहीं चल पाई.
परिवहन मंत्री ने कहा कि रोडवेज को जो घाटा इन चार से छह महीनों में हुआ इतना घाटा कभी रोडवेज को नहीं झेलना पड़ा. पहले कोरोना के चलते बस सेवा ठप रही और उसके बाद किसानों के आंदोलन के चलते भी काफी समय तक रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-अंबाला में एक्साइज विभाग ने ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष के ऑफिस पर मारी रेड