हरियाणा

haryana

By

Published : Sep 1, 2019, 7:34 AM IST

ETV Bharat / state

वार-पलटवारः रोडवेज बसों पर आमने-सामने रणदीप सुरजेवाला और कृष्ण लाल पंवार

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विभाग ने 5 साल में सिर्फ 450 बसें ही खरीदी हैं. कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान 2010 से 2014 के बीच 2 हजार 399 नई बसें खरीदी गई थी. इनमें 50 वोल्वो और मर्सिडीज बसें भी शामिल थी, लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वोल्वो और मर्सिडीज बसें तो खरीदी ही नहीं गई.

परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार और रणदीप सुरजेवाला

चंडीगढ़:हरियाणा रोडवेज विभाग मौजूदा स्थिति को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर है. शनिवार को कैथल से विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश की परिवहन व्यवस्था का बंटाधार हो गया है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विभाग ने 5 साल में सिर्फ 450 बसें ही खरीदी हैं. कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान 2010 से 2014 के बीच 2 हजार 399 नई बसें खरीदी गई थी. इनमें 50 वोल्वो और मर्सिडीज बसें भी शामिल थी, लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में वोल्वो और मर्सिडीज बसें तो खरीदी ही नहीं गई.

उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हरियाणा परिवहन के बेड़े में करीब 4500 बसें थी, जो घटकर अब 3300 से भी कम रह गई हैं. इनमें 1 हजार बसें कंडम हो चुकी हैं, सरकार ने बदला नहीं. पुरानी बसों को कंडम घोषित करने की बजाय सरकार उनको सड़कों पर चला कर प्रदेश की जनता की जान जोखिम में डाल रही है. बढ़ती आबादी के लिहाज से प्रदेश को आज कम से कम 10 हजार बसों की जरुरत है, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार

सुरजेवाला के इस बयान का खंडन करते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सुरजेवाला के आरोप बेबुनियाद हैं. कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि 2014 में जब भाजपा की सरकार सत्ता में आई थी, उस वक्त रोडवेज के बेड़े में 4100 बसें थी, जो मौजूदा समय में 3600 के करीब हैं. हर साल करीब 250 बसें कंडम होने के कारण बसों की संख्या कम हो रही है.

उन्होंने कहा कि अगर ऑन रिकॉर्ड की बात करें, तो हमने 5 साल में 600 नई बसें लीलैंड कंपनी की खरीद कर रोडवेज के बेड़े में शामिल की हैं और 367 बसों की खरीद का एजेंडा हाई परचेज कमेटी में लगा हुआ है. आगामी 3 सितंबर को उस पर फैसला लिया जा सकता है. पंवार ने कहा कि इन सब के अलावा 500 बसों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अप्रूवल मिल चुकी है, जिसकी खरीदारी का कार्य पाइप लाइन में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details