चंडीगढ़: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma) ने सोमवार को रोडवेज यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उनकी मांगों को लेकर बैठक (Transport Minister meeting haryana Roadways Unions) की. जिसमें 13 रोडवेज यूनियन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, लेकिन बैठक का रोडवेज एससी एम्प्लॉई संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा बॉयकॉट किया गया, तो वहीं ऑल हरियाणा वर्कर यूनियन (All Haryana worker union), ऑल हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ (All Haryana ministerial staff) ने भी बैठक बीच में ही छोड़ दी.
वहीं बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand Sharma) ने कहा कि रोडवेज के अंदर जाति के आधार पर यूनियन नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि रोडवेज में इतनी अधिक यूनियन हैं जिस वजह से उनकी जायज मांगें भी सही ढंग से सामने नहीं आ पाती. जिसको लेकर हमने आगामी मार्च-अप्रैल में चुनाव करवाने और एक यूनियन तले ही मांगें उठाने का सुझाव दिया है. साथ ही उन्होंने कर्मचारियों की प्रमोशन को लेकर उठाई गई मांग पर जल्द ही सुनवाई करने की बात कही.
ये भी पढ़ें-इजरायल के राजदूत ने मुख्यमंत्री खट्टर से की मुलाकात, हरियाणा में कई क्षेत्रों में निवेश पर हुई चर्चा