चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से मंगलवार को 19 तहसीलदारों और 13 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा 9 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
तहसीलदारों की लिस्टः
लिस्ट के मुताबिक तहसीलदारों में दर्शन कुमार को जगाधरी से अंबाला कैंट, जोगिंद्र शर्मा को मानेसर से जगाधरी, गुलाब सिंह को रोहतक से गोहाना समेत अशोक कुमार को नारनौंद से रादौर और राजेश पुनिया को अंबाला कैंट से रायपुर रानी स्थानांतरित किया गया है.
नायाब-तहसीलदारों की लिस्टः
इसी के साथ नायब-तहसीलदारों में राम चंद्र को गुरुग्राम से पटौदी, जगदीश चंद को पटौदी से गुरुग्राम, अजय कुमार सुपत्र नाथी राम को हसनपुर से वजीराबाद, अनिल कुमार को नारनौंद से सतनाली और जगदीश चन्द्र को सतनाली से बापोली स्थानांतरित किया गया है.
एचसीएस अधिकारियों ने नाम की लिस्टः
⦁ अजय मलिक, ओएसडी, आयुक्त कार्यालय, रोहतक मण्डल, रोहतक को मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम लगाया गया है.
⦁ ओम प्रकाश, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अपर कलेक्टर, चरखी दादरी को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अपर कलेक्टर, डबवाली नियुक्त किया गया है.