हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

19 तहसीलदार और 13 नायब तहसीलदारों के साथ 9 HCS अधिकारियों का तबादला - HCS officers

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से मंगलवार को 19 तहसीलदारों और 13 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा 9 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 19, 2019, 11:14 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से मंगलवार को 19 तहसीलदारों और 13 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. इसके अलावा 9 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

तहसीलदारों की लिस्टः
लिस्ट के मुताबिक तहसीलदारों में दर्शन कुमार को जगाधरी से अंबाला कैंट, जोगिंद्र शर्मा को मानेसर से जगाधरी, गुलाब सिंह को रोहतक से गोहाना समेत अशोक कुमार को नारनौंद से रादौर और राजेश पुनिया को अंबाला कैंट से रायपुर रानी स्थानांतरित किया गया है.

अधिकारियों ने नाम की लिस्ट

नायाब-तहसीलदारों की लिस्टः
इसी के साथ नायब-तहसीलदारों में राम चंद्र को गुरुग्राम से पटौदी, जगदीश चंद को पटौदी से गुरुग्राम, अजय कुमार सुपत्र नाथी राम को हसनपुर से वजीराबाद, अनिल कुमार को नारनौंद से सतनाली और जगदीश चन्द्र को सतनाली से बापोली स्थानांतरित किया गया है.

अधिकारियों ने नाम की लिस्ट

एचसीएस अधिकारियों ने नाम की लिस्टः

⦁ अजय मलिक, ओएसडी, आयुक्त कार्यालय, रोहतक मण्डल, रोहतक को मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम लगाया गया है.

⦁ ओम प्रकाश, उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अपर कलेक्टर, चरखी दादरी को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अपर कलेक्टर, डबवाली नियुक्त किया गया है.

⦁ सतीश कुमार, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), भिवानी और संयुक्त निदेशक (प्रशासन) कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सिरसा नियुक्त किया गया है.

⦁ अजय चोपड़ा, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बडखल को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), भिवानी लगाया गया है.

⦁ विजय सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), झज्जर को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), सोनीपत लगाया गया है.

⦁ बेलीना, सिटी मजिस्ट्रेट, फरीदाबाद को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), बडखल नियुक्त किया गया है.

⦁ वीरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, रेवाड़ी को उप-मंडल अधिकारी (नागरिक), बाध्रा और सिटी मजिस्ट्रेट, चरखी दादरी लगाया गया है.

⦁ शिखा, सीईओ, जिला परिषद, झज्जर और सीईओ, डीआरडीए, झज्जर को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), झज्जर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

⦁ शंभू, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, सोनीपत को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट, सोनीपत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details