चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की तरफ से अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों/अधिकारियों के स्थानांतरण ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिए हैं. स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों को भी अपनी ज्वाइनिंग और रिलीविंग रिपोर्ट एचआरएमएस पर अपलोड करनी होगी.
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर स्थानांतरण से संबंधित कर्मचारी/अधिकारी की ज्वाइनिंग और रिलीविंग रिपोर्ट उसकी अप्वाइंटिंग-अथोरिटी और कार्यालय-प्रमुख/डीडीओ द्वारा एचआरएमएस पर अपलोड नहीं की जाती है, तो स्थानांतरित हुए प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी को intrahry.gov.in लॉग-इन करना होगा. उसके बाद joining After Transfer का टैब क्लिक करके अपनी ज्वाइनिंग और रिलीविंग रिपोर्ट स्वयं अपलोड करनी होगी.