चंडीगढ़:20 जनवरी से शुरू होने जा रहे तीन दिवसीय विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता का कहना है कि 20 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ इस सत्र की शुरुआत होगी. इसके बाद लोकसभा और विधानसभा की रिजर्व सीटों को लेकर बिल पास किया जाएगा.
मुख्यातिथि के रूप में पहुंचेंगे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
उन्होंने बताया कि 20 जनवरी और 21 जनवरी को शाम 3:00 बजे तक राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद नए विधायकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा. स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को प्रशिक्षण शिविर में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद रहेंगे. इनके साथ-साथ लोकसभा के विशेष ट्रेंड अधिकारी भी आएंगे जो कि विधायकों को ट्रेनिंग देंगे. 22 जनवरी को शाम 4:00 बजे तक ये प्रशिक्षण शिविर चलाया जाएगा.