हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Heavy jam in Chandigarh: भारी बारिश के बाद पंचकूला चंडीगढ़ मध्य मार्ग पर महाजाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह पर मलबा आने से रास्ते प्रभावित हो गए हैं. जिसके चलते चंडीगढ़ में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. यहां पर भयंकर जाम लगने के कारण पंचकूला से चंडीगढ़ पहुंचने के लिए डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा है. इसलिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों के लिए एडवाइजरी जारी की है. (Heavy jam in Chandigarh)

Traffic jam on Panchkula Madhya Marg
पंचकूला चंडीगढ़ मध्य मार्ग पर महाजाम

By

Published : Jul 13, 2023, 4:38 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ में तीन दिन तक भारी बारिश और सुखना लेक फ्लड गेट खोलने के चलते सुखना पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से पंचकूला की तरफ से आने वाला सारा ट्रैफिक मध्य मार्ग पर आ गया है. जिसकी वजह से सुबह और शाम को ज्यादा जाम लग रहा है. पिछले दो दिनों में कुछ एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही. जिसके बाद यातायात पुलिस का कहना है कि जाम में फंसने वाली एंबुलेंस को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बाढ़ वाले इलाकों से अभी नहीं टला खतरा! इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल

बारिश के बाद अब जाम की आफत: भारी बारिश के बाद अब चंडीगढ़ वासी बिजली-पानी संकट और जाम से जूझ रहा है. बुधवार को भी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के कई इलाकों में जहां बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई, वहीं चंडीगढ़ की लाइफ लाइन कहा जाने वाला मध्य मार्ग दूसरे दिन भी पूरी तरह जाम रहा. इस दौरान यहां पर भयंकर जाम की तस्वीरें भी सामने आई है.

पंचकूला से चंडीगढ़ बेहद दूर: आपको बता दें कि जाम का सबसे ज्यादा असर पंचकूला में दिखाई दिया. पहले वाहन चालक पंचकूला सेक्टर-18 से लेकर हाउसिंग बोर्ड चौक तक जाम में फंसे रहे, फिर मध्य मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड चौक से लेकर सेक्टर-26 की मंडी चौक तक महाजाम में फंसकर बेहाल नजर आए. आलम यह है कि पंचकूला से चंडीगढ़ पहुंचने में लोगों को डेढ़ से दो घंटे लग रहे हैं. जबकि, सामान्य यातायात में 25-30 मिनट लगते हैं.

सिटी ब्यूटीफुल में परेशानी जारी

यातायात डायवर्ट: चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने पंचकूला प्रशासन से कहा है कि वह अपने यहां से यातायात को जीरकपुर के रास्ते से निकालने का प्रयास करें. ताकि मध्यमार्ग पर दबाव कम हो सके. खासकर हिमाचल प्रदेश की तरफ से आने वाले यातायात को जीरकपुर की ओर डायवर्ट करने की बात कही गई है.

चंडीगढ़ में महाजाम: जाम में फंसे लोगों का कहना है कि उन्होंने चंडीगढ़ में कभी इतना भयंकर जाम नहीं देखा. तीन से चार किमी तक का जाम लग रहा है और गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रहीं हैं. चंडीगढ़ यातायात पुलिस ने शहरवासियों से कहा है कि वह क्षतिग्रस्त पुलों और टूटी सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा हो जाने तक कुछ वैकल्पिक मार्ग अपना सकते हैं. हालांकि क्षतिग्रस्त रास्तों को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है.

ये भी पढ़ें:Heavy Rain In Chandigarh: भारी बारिश के चलते चंडीगढ़ से सभी ट्रेनें रद्द, रेलवे ट्रैक पर जगह-जगह भूस्खलन

जाम की वजह क्या?: लगातार हो रही बारिश और सुखना लेक से सुखना चो में छोड़े गए पानी के कारण किशनगढ़, शास्त्री नगर/बाबू धाम, मक्खन माजरा और सीटीयू वर्कशॉप, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज के चो पर पुल बंद किया गया हैं. ऐसे में कोई और रास्ता क्षतिग्रस्त न हो, सभी सड़क मार्ग यातायात संचालन के लिए बंद किया गया है. जिसके कारण चंडीगढ़ से पंचकूला जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना रहा है.

बारिश ने बंद किए रास्ते: पंचकूला से वाया हाउसिंग बोर्ड और कलाग्राम, विकास नगर रेलवे अंडरपास से होकर, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित गोशाला के पुल से होकर, शास्त्री नगर पुल और किशनगढ़ के पुल के रास्ते से चंडीगढ़ में प्रवेश करने का रास्ता है. पिछले दिनों हुई भीषण बारिश की वजह से इन पांच रास्तों में से चार बंद पड़े हैं.

राहगीरों के पास अब क्या है विकल्प: अब लोगों के पास सिर्फ एक ही विकल्प बच रहा है, जिससे वाहन चालक वाया हाउसिंग बोर्ड व कलाग्राम (मध्य मार्ग) से होते हुए ट्रांसपोर्ट लाइटों से चंडीगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं. जिसके चलते पिछले दो दिनों से इस रूट पर भीषण जाम लग रहा है. जाम को कम करने के लिए पंचकूला पुलिस ने जीरकपुर से होते हुए हल्लोमाजरा-ट्रिब्यून के रास्ते चंडीगढ़ की तरफ जाने का सुझाव दिया है.

चंडीगढ़ में बारिश, बाढ़ और जाम: बीते हफ्ते भारी जलभराव के कारण सीटीयू वर्कशॉप, औद्योगिक क्षेत्र और मौली जागरण के पास रेलवे अंडर ब्रिज की तरफ से यातायात को भी बंद कर दिया गया और ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया. पंचकूला और बलटाना, जीरकपुर से आने वाला ट्रैफ़िक मध्य मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट से लेकर ट्रांसपोर्ट लाइट तक, सेक्टर 26 तक बढ़ गया.

अभी परेशानी भारी है: लगातार चल रहे मुरम्मत के काम कारण चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लोगों को बड़ी राहत देते हुए, विकास नगर रेलवे अंडरपास खोल दिया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन के कर्मचारियों द्वारा दो दिनों पानी निकलने का काम किया जा रहा था. जिसके खुलने की सूचना ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर दी गयी. ऐसे में पुलिस द्वारा अपील की गयी की आम लोग उक्त रास्ते को लेते हुए पंचकूला की तरफ जाने वाले रास्ते को अपना सकते है. अब लोग हल्लोमाजरा से अंडरपास के रास्ते पंचकूला की तरफ जा सकते हैं और आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:भिवाड़ी से धारूहेड़ा आ रहा दूषित पानी, रेवाड़ी पॉल्यूशन विभाग ने राजस्थान के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details