हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ ट्रैफिक अवेयरनेस वीकः स्कूली बच्चों को दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारी

चंडीगढ़ पुलिस की ओर से ट्रैफिक अवेयरनेस वीक का आयोजन किया जा रहा है. इस अवेयरनेस वीक के तहत चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करते हैं और साथ ही बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी भी देते हैं. ट्रेफिक अवेयरनेस हर साल 11 जनवरी से 18 जनवरी तक मनाया जाता है.

traffic awareness week organized by Police in chandigarh
चंडीगढ़ में पुलिस द्वारा ट्रैफिक अवेयरनेस वीक का किया गया आयोजन

By

Published : Jan 14, 2020, 10:01 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ पुलिस की ओर से ट्रैफिक अवेयरनेस वीक का आयोजन किया जा रहा है. इस अवेयरनेस वीक के तहत चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक करते हैं और साथ ही बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी भी देते हैं. ट्रेफिक अवेयरनेस हर साल 11 जनवरी से 18 जनवरी तक मनाया जाता है.

पुलिस ने किया पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
इस अभियान के तहत मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस लाइन में छोटे बच्चों के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों को ट्रैफिक नियमों से जुड़ी पेंटिंग बनाने के लिए कहा गया था. इस पेंटिंग प्रतियोगिता में चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला के कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई. बाद में सबसे अच्छी पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

चंडीगढ़ में पुलिस द्वारा ट्रैफिक अवेयरनेस वीक का किया गया आयोजन

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ की ट्रैफिक समस्याएं: डीएसपी ने कहा- आबादी और बढ़ती वाहनों की संख्या है जिम्मेदार

बच्चों को कर रहे ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक: डीएसपी ट्रैफिक
इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक केवल किशन ने बताया चंडीगढ़ पुलिस हर साल इस वीक का आयोजन करती है. जिसके तहत चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी चंडीगढ़ के लोगों के बीच जाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करते हैं. वहीं सभी अधिकारी अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजों में जाकर बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताते हैं और उनसे यह शपथ दिलाते हैं कि वे हमेशा ट्रैफिक के नियमों का पालन करेंगे.

छोटी उम्र से ही ट्रैफिक नियमों के बारे में दी जा रही जानकारी: डीएसपी
बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए डीएसपी केवल किशन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मकसद यही है छोटे बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दे दी जाए. उन्हें बचपन में ही इस बारे में जागरूक कर दिया जाए तो, वह हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सड़क पर ना तो खुद ट्रैफिक नियमों को तोड़ेंगे और अपने घर वालों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. छोटे बच्चों में इस तरह की अच्छी आदतें डालना बेहद जरूरी होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details