चंडीगढ़:चंडीगढ़ में कोरोना का एक और नया मरीज सामने आया है. मरीज के उम्र 40 साल है, जो सेक्टर 37 सी का रहने वाला है. बता दें कि कोरोना मरीज की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
पुलिस ने कोरोना मरीज के पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया है, साथ ही उन लोगों को भी पता लगाया जा रहा है, जिससे कोरोना मरीज संपर्क में आया है. डॉक्टर्स के मुताबिक शख्स को बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके बाद वो सेक्टर-16 अस्पताल में अपना इलाज करवाने आया था. शक के आधार पर उसका कोरोना का टेस्ट कराया गया, जो अब पॉजिटिव आया है.