हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शनिवार को मिले 1689 नए केस, अब तक 1 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक - कुल कोरोना पॉजिटिव केस

शनिवार को हरियाणा में 1689 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 2554 को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली. जिसके बाद प्रदेश में रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया. वहीं 18 लोगों की मौत कोरोना से हुई.

total 1689 new corona infected patient found in haryana and more than one lac recover
शुक्रवार को मिले 1689 नए केस

By

Published : Sep 26, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 9:05 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश में 1689 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट अच्छा चल रहा है.

17 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

शनिवार को सबसे ज्यादा मरीज 273 गुरुग्राम, 195 फरीदाबाद, 80 सोनीपत, 148 हिसार, 29 कुरुक्षेत्र, 113 पंचकूला, 72 रेवाड़ी, 70 अंबाला, 33 जींद, 66 सिरसा में मिले. इन मरीजों के मिलने से हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 17,149 हो गई है. प्रदेश में अब तक 1 लाख 22 हजार 267 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन

अब तक एक लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

प्रदेश का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शनिवार को नए मरीजों से ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हुए. एक दिन में 2554 मरीज ठीक हुए. जिसके बाद प्रदेश में स्वस्थ मरीजों की संख्या 1,03,827 हो गई है. शनिवार को सबसे ज्यादा 455 गुरुग्राम, 137 करनाल, 123 अंबाला, 298 फरीदाबाद और 123 कुरुक्षेत्र में ठीक हुए. शनिवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन

एक दिन में 18 की मौत

हरियाणा में शनिवार को 18 लोग कोरोना से जंग हार गए. इन मरीजों की मौत से प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1291 हो गया है. वहीं प्रदेश में करीब 359 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 305 ऑक्सीजन सपोर्ट और 54 वेंटिलेटर पर हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अब तक 18,27,148 लोगों के सैंपल लिए, जिनमें से 16,98,337 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं 6544 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इन दिनों कोरोना से 28 दिन में मरीज डबल हो रहे हैं. वहीं प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 84.92 प्रतिशत हो गया है.

ये भी पढ़ें:गृहमंत्री अनिल विज ने भारत बंद को बताया बेअसर

Last Updated : Sep 27, 2020, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details