हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

14 मई: अब किसान और मजदूरों के लिए एलान, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top ten news of haryana

20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में बुधवार को MSME , रियस स्टेट, और E-PFO पर एलान के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को किसानों और प्रवासी मजदूरों के लिए बड़े एलान किए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना के मामलों में कुछ हद तक कमी आई लेकिन मामलों के बढ़ने का सिलसिला अभी भी जारी है.

top ten news
10 बड़ी खबरें

By

Published : May 14, 2020, 10:43 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त का ब्योरा दिया

कोरोना संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त का ब्योरा दिया. इस दौरान उन्‍होंने प्रवासी मजदूर, किसान और रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले कामगारों के लिए 9 बड़े ऐलान किए. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि देशभर में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू किया जाएगा.

अगले दो महीने तक प्रवासी मजदूरों फ्री राशन

2 महीने तक प्रवासी मजदूरों को अनाज की होगी फ्री सप्‍लाई. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी 5 किलो गेहूं-चावल, एक किलो चना दिया जाएगा. इनके लिए 3500 करोड़ रुपये का प्रावधान.

मनरेगा में लिए मजदूरी बढ़ाई गई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मनरेगा के तहत अब 202 रुपये की मजदूरी दी जाएगी. सीतारमण ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को अगले 2 महीने तक फ्री खाद्यान दिए जाएंगे.

देखिए 10 बड़ी खबरें.

राज्य वापस लौटने वालों की मदद करेगी सरकार

दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में अपने राज्य लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार सहायता करेगी. प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दिया जाएगा. 50 फीसदी तक रजिस्ट्रेशन बढ़ गया है.

संदिग्ध कोरोना मरीजों को पॉजिटिव बताने वाले SRL लैब पर होगी कार्रवाई- अनिल विज

SRL लैब लापरवाही मामले में अंबाला के सिविल सर्जन ने जांच पूरी कर विभाग को सौंप दी है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा लैब से जो एमओयू हुआ है. उसका अध्ययन करेंगे और आईसीएमआर को भी कार्रवाई के लिए लिखेंगे.

समालखा से शराब चोरी मामले में जेजेपी नेता सतविंदर राणा गिरफ्तार

जेजेपी नेता सतविंदर राणा को पानीपत शराब तस्करी और चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसे पानीपत क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ के सेक्टर तीन स्थित एमएलए हॉस्टल से गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि पानीपत पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने की है.

शराब घोटाले को लेकर विपक्ष हमलावर, सुरजेवाला और सैलजा ने सरकार को घेरा

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शराब घोटाले को लेकर ट्वीट करके हरियाणा सरकार को घेरा है. वहीं सोनीपत शराब घोटाले में जहां हरियाणा सरकार का एक्साइज विभाग कठघरे में आ गया है .

प्रदेश में शुक्रवार से दौड़ेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें

कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार भी कम प्रभाव वाले जगहों पर लॉकडाउन में ढील दे रही है. शुक्रवार से हरियाणा के कम कोरोना प्रभावित जिलों में रोडवेज बसें शुरू होने वाली है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के मुताबिक ही सेवा संचालित होगी.

प्रदेश में नहीं थम रहे कोरोना केस

गुरुवार को हरियाणा से 14 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 12 अकेले फरीदाबाद से हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 807 हो गई है तो वहीं कोरोना एक्टिव केस 378 हो गए हैं. वहीं 11 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

नूंह में थमता नजर आ रहा है कोरोना संकट

गुरुवार का दिन भी नूंहवासियों के लिए अच्छा रहा है. जिले में आज भी कोरोना के नए केस सामने नहीं आए हैं. राहत की बात ये है कि पिछले तीन दिनों से एक भी नया केस नहीं आया है. फिलहाल नूंह में कोरोना के तीन ही मामले एक्टिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details