शराब माफिया भूपेंद्र ठेकेदार सरेंडर के बाद गिरफ्तार
बहुचर्चित सोनीपत शराब घोटाले में पुलिस की ओर से पहली गिरफ्तारी की गई है. शराब माफिया भूपेंद्र ठेकेदार ने खुद खरखौदा पुलिस के आगे सरेंडर किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी खुद डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र सिंह ने दी है.
रंजीत सिंह उर्फ चीता ने भेष बदलकर बिताए थे आठ महीने
शनिवार को पंजाब का मोस्ट वांटेड रंजीत सिंह पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि रंजीत सिंह पूरे देश में सबसे बड़ा नार्को टेररिस्ट था. वो हरियाणा में पिछले 8 महीने से छिपा हुआ था. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम रंजीत के उस ठिकाने पर पहुंची. जहां वो पिछले आठ महीने से छिप कर रह रहा था.
भूजल संरक्षण के नाम पर किसान का निवाला छीन रही सरकार- कांग्रेस
प्रदेश सरकार की ओर से 'मेरा पानी, मेरी विरासत’ योजना शुरू की गई है. इस स्कीम पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस स्कीम को तानाशाही हुकुमनामा करार दिया है.
लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को अपने खर्चे पर उनके घर भेजेगी हरियाणा सरकार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य सरकार इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में हरियाणा से आज तीन विशेष श्रमिक रेलगाड़ियों में लगभग 2520 प्रवासी श्रमिकों को बिहार और लगभग 1200 प्रवासी श्रमिकों को मध्य प्रदेश भेजा गया है.
नूंह: 500 से अधिक जमाती भेजे गए घर, आइसोलेशन पीरियड हुआ पूरा
नूंह में 500 से अधिक तबलीगी जमातियों को आइसोलेट किया गया था, जिन्हें अब घर भेज दिया गया है. डेढ़ महीने बाद घर जाते समय जमातियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी.