1. चंडीगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चंडीगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान गजेंद्र सिंह चंडीगढ मेयर चुनाव मामले और पंजाब चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति साझा करेंगे.
2. मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक रोहतक दौरा
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 5 फरवरी को रोहतक दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे को लेकर रोहतक प्रशासन अलर्ट हो गया है. रोहतक प्रशासन ने इस दौरे के लिए खास तैयारियां भी की है.
3. पीएम मोदी करेंगे 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' का उद्धाटन
पीएम मोदी हैदराबाद पहुंचकर 'स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी' देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री राज्य के पाटनचेरु में अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय (आईसीआरआईएसएटी) परिसर का दौरा कर संस्थान की 50वीं वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ भी करेंगे.
4. लखनऊ में बीजेपी करेगी संकल्प पत्र जारी
यूपी चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र लखनऊ में जारी किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के इस संकल्प पत्र के केंद्र में गरीब, किसान और महिलाएं होंगी. इसके अलावा नए रोजगार सृजन पर भी फोकस होगा.
5. U-19 वर्ल्ड कप फाइनल में IND vs ENG
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP