1. कैथल में अध्यापक करेंगे उपायुक्त कार्यालय का घेराव
शुक्रवार को हरियाणा के कैथल जिले में अध्यापक संघ और सर्व कर्मचारी संघ कैथल उपायुक्त के खिलाफ लघु सचिवालय में इकट्ठा होंगे और उसके बाद उपायुक्त कैंपस का घेराव करेंगे. बता दें कि कैथल उपायुक्त ने 27 जनवरी को राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर प्रदर्शन करने की वजह कुछ अध्यापकों और एक पत्रकार पर एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसे वापस लेने की मांग की जा रही है.
2. पीएम मोदी आज यूपी में वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से रैली (PM Modi digital rally today) को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बताया कि पीएम मोदी वर्चुअल रैली में मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और हापुड़ जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को संबोधित करेंगे.
3. UP सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे नामांकन
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. योगी आज गोरखपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. योगी के नामांकन करवाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान गोरखपुर आ रहे हैं.