1. महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस आज पूरे देश में धरना-प्रदर्शन करेगी.
पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel Prices) में लगातार वृद्धि और महंगाई के विरोध में कांग्रेस अब सड़क पर उतर रही है. पार्टी कल गुरुवार से पूरे प्रदेश में महंगाईमुक्त आंदोलन की शुरुआत करेगी. 9 दिन में 8 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाकर आंदोलन खड़ा करेगी.
2. छह राज्यों में राज्यसभा की 13 सीटों के लिए आज वोट डाले जाएंगे.
राज्यसभा की 13 सीटों के लिए 31 मार्च को द्विवार्षिक चुनाव होंगे. इसमें असम में दो सीट पर हिमाचल में एक सीट पर चुनाव होगा. जबकि केरल में 3 सीटों पर, त्रिपुरा में एक वहीं पंजाब में पांच सीटों पर चुनाव होगा.
3. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया
देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर को 31 मार्च 1990 को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न से सम्मानित करके देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया गया.