1.मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार के दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में रोहनात गांव की केंद्रीय भैंस रिसर्च संस्थान के कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत. लंबे समय बाद मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. सीएम इस दौरान हिसार को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं.
2. कैथल में आंगनवड़ी वर्करों की महापंचायत, राकेश टिकैत भी रहेंगे मौजूद
आंगनवाड़ी वर्करों के आंदोलन के समर्थन में आज कलायत मंडी में महापंचायत होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई किसान नेता शिरकत करेंगे. साथ ही पूरे हरियाणा से आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की महिलाएं शिरकत करेंगी.
3. बंगाल बीरभूम हिंसा: CBI ने मामले दर्ज किए, शनिवार से शुरू होगी जांच
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया है (West Bengal Violence). वहां हिंसा के बाद कई घर जला दिए गए थे, जिसमें जलकर 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में आठ लोगों की हत्या की जांच की जिम्मेदारी संभालने के बाद इस घटना के सिलसिले में शुक्रवार को मामले दर्ज किए. सीबीआई शनिवार से मामले की जांच शुरू करेगी. उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सीबीआई को राज्य पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में लेने और सुनवाई की अगली तारीख पर प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.
4. IPL 2022: आज से होगा T-20 क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज
भारतीय क्रिकेट को मोटे दाम और नई पहचान दिलाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिए तैयार है, जिसका पहला मैच शनिवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP