1.चंंडीगढ़ में 39वें शिल्प हुनर हाट का होगा आयोजन
चंडीगढ़ सेक्टर 17 परेड ग्राउंड में 25 मार्च से 39वें शिल्प हुनर हाट का आयोजन होगा. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इसका उद्घाटन करेंगे. 3 अप्रैल 2022 चलने वाले हुनर हाट की थीम 'वोकल फॉर लोकल' और 'स्वदेशी एवं स्वावलम्बन' है.
2. हिसार में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हिसार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी नौकरी में खेल कोटा बंद किए जाने का विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को मैदान को छोड़ सड़कों पर उतरेंगे. इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंद्र सिंह समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे.
3.योगी आदित्यनाथ भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, पेश किया सरकार बनाने का दावा
लखनऊ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से दल का नेता चुना गया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वह शुक्रवार को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
4. लाल किले में दस दिवसीय 'लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता' का उद्घाटन
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री लाल किले में भव्य दस दिवसीय 'लाल किला महोत्सव-भारत भाग्य विधाता' का उद्घाटन करेंगी. भारत भाग्य विधाता देश की विरासत का उत्सव मनाएगा, भारत के हर हिस्से की संस्कृति देखने को मिलेगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP