1. हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन आज
आज हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र का चौथा और अंतिम दिन है. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में कई मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा होगी. आज सदन के हंगामेदार होने के आसार हैं.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम हो रहा है. पीएम मोदी आज काशी को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे.
3. म्यांमार की दो दिवसीय यात्रा पर विदेश सचिव श्रृंगला
म्यांमार के सैन्य शासकों द्वारा लोकतंत्र समर्थकों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के बीच विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की ये यात्रा काफी होगी. इस दौरान वो म्यांमार को मानवीय सहायता, सुरक्षा और भारत-म्यांमार सीमा से जुड़ी चिंताओं तथा म्यांमार में राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे.