1. प्रदेशभर में मनाई जाएगी सर छोटूराम जयंती
आज किसानों के मसीहा माने जाने वाले सर छोटूराम जयंती (Chaudhary Chhotu Ram jayanti) है. इस मौके पर प्रदेशभर में उनकी याद में कार्यक्रम किए जाएंगे. किसान संगठन भी अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम करेंगे. वहीं, सर छोटूराम की जयंती पर 24 नवंबर को खटकड़ टोल पर बुजुर्गों की दौड़ प्रतियोगिता करवाई जाएगी.
2. संयुक्त किसान मोर्चा मनाएगा किसान-मजदूर एकता दिवस
संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha) ने सर छोटूराम जयंती के उपलक्ष्य में आज यानी 24 नवंबर को किसान-मजदूर एकता दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 24 नवंबर को पूरे देश सहित हरियाणा में भी किसानों के द्वारा सर छोटूराम जयंती (Chaudhary Chhotu Ram jayanti) किसान मजदूर एकता दिवस के तौर पर मनाई जाएगी.
3. 10वीं और 12वीं विद्यार्थी आज से कर सकते हैं रि-अपीयर के लिए आवेदन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) ने जानकारी दी है कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी सालाना परीक्षा मार्च-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/एक्स्ट्रा सब्जेक्ट से सम्बन्धित रि-अपीयर के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 24 नवंबर से बोर्ड की वेबसाइट पर किए जा सकेंगे.