देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर - भिवानी को मिलेगी 'मनोहर' सौगात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर 1 बजे भिवानी के केरू गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम भिवानी को कई बड़ी सौगातें देंगे.
- गुरुग्राम में सीएम मनोहर लाल
भिवानी के बाद सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम पहुंचेंगे. सीएम शाम करीब 4 बजे जाट कल्याण सभा के वार्षिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.
- अंबाला दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री कटारिया
आज केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया अंबाला दौरे पर रहेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पंचायत भवन के नजदीक जन औषधि केंद्र की वर्षगांठ के मौके पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
- जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करेंगे गुर्जर
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर फतेहाबाद में रहेंगे. केंद्रीय मंत्री सेक्टर-37 की मार्केट में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
- प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि स्टोर का उद्घाटन करेंगी दुग्गल
बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल सिरसा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. दुग्गल इस दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि स्टोर का उद्घाटन करेंगी.
- संदीप सिंह सेमिनार में लेंगे हिस्सा
राज्य खेल मंत्री संदीप सिंह भी अंबाला दौरे पर रहेंगे. यहां वो एसए जैन कॉलेज में आयोजित सेमिनार में शिरकत करेंगे.
- रंजीत मर्डर मामले में सुनवाई
पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में रंजीत मर्डर मामले में सुनवाई होगी. जुलाई 2002 में डेरे की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रंजीत का मर्डर हुआ था जिसमें मुख्य आरोपी गुरमीत राम रहीम है.
- मानेसर लैंड स्कैम मामले में सुनवाई
मानेसर लैंड स्कैम मामले की आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई होगी. मामले में मुख्य आरोप पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगे हैं.
- कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी मामले में सुनवाई
जाट आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर हुई आगजनी के मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई होगी.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हरियाणा के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश होगी. आज झज्जर, हिसार, रोहतक समेत कई जिलों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं.