हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

25 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें - haryana big news september 2019

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. सभी नेता जनसभा करने में जुट गए हैं. इस चुनाव स्पेशल न्यूज बुलेटिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की हर खबर देखें-

top election news of haryana of 25 september

By

Published : Sep 25, 2019, 11:54 PM IST

25 सितंबर को हुई दिनभर की राजनीतिक हलचल देखिए फटाफट अंदाज में-

25 सितंबर की हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें.

दिल्ली-कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी और सीईसी की बैठक होगी. इस बैठक में उम्मीदवारो के नामों पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे.

दिल्ली-कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी, गुलाम नबी आजाद समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है.

दिल्ली-बीजेपी में शामिल होंगे पहलवान योगेश्वर दत्त!
मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर जल्द ही मुहर लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक योगेश्वर दत्त हरियाणा विधानसभा भी चुनाव लड़ सकते हैं. बुधवार को ही योगेश्वर ने हरियाणा पुलिस की डीएसपी पद से इस्तीफा दे दिया है.

दिल्ली-बीजेपी में टिकटों को लेकर बैठकों का दौर जारी
बीजेपी में विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर बैठकों का दौर जारी है. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक बुलाई. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है.

दिल्ली-29 सितंबर को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 29 सितंबर को संसदीय बोर्ड की बैठक करेगी. इस दौरान बीजेपी अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट भी जारी केरगी. उम्मीदवारों की टिकट को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कुछ मापदंड भी जारी किए हैं.

दिल्ली-'नेताओं के परिजनों को नहीं दिया जाएगा टिकट'
बीजेपी में टिकट के बंटवारे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला कहा कि राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद और विधायक के परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दिया जाएगा. जाएगी. इसके अलावा किसी मेयर और नगर परिषद के चेयर पर्सन को भी टिकट नहीं दिया जाएगा.

चंडीगढ़-हाई कोर्ट ने जयतीर्थ दहिया की सदस्यता रद्द की
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने राई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया की सदस्यता रद्द कर दी है. वहीं जयतीर्थ दहिया पक्ष की तरफ से हाई कोर्ट में दायर की गई रिक्रिमेशन पीटिशन पर सुनवाई जारी रहेगी. इस पर कोर्ट 14 अक्टूबर को फैसला लेगा.

कैथल-इनेलो 2 अक्टूबर को जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट
ताऊ देवीलाल की 106वीं जयंती के मौके पर इनेलो ने कैथल में रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान मंच से पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि इनेलो उम्मीदवारों की लिस्ट 2 अक्टूबर को जारी करेगी.

दिल्ली-बीजेपी में शामिल हुई कांग्रेस नेता कैलाशो सैनी
हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक विकेट और गिर गया है. कांग्रेस की पूर्व सांसद कैलाशो सैनी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया है.

चंडीगढ़-उम्मीदवार को एजेंट के साथ खुलवाना होगा संयुक्त बैंक अकाउंट
चुनाव आयोग ने उम्मीवारों को लेकर कुछ निर्देश जारी किए हैं जिनमें प्रत्याशी को प्रत्याशी को अपने और अपने एजेंट के नाम पर एक ज्वॉइंट बैंक अकाउंट खुलवाना होगा. कोई भी प्रत्याशी चुनाव में 28 लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता है. साथ ही 10 हजार से ज्यादा का भुगतान ऑनलाइन या चैक से करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details