हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचायती राज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टॉप 100 महिलाओं को मिलेगी स्कूटी

हरियाणा में उत्कृष्ट काम करने वाली महिला पंच, सरपंच जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों को स्कूटी दी जाएगी. ये बात हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कही.

dushyant chautala
dushyant chautala

By

Published : Jul 14, 2020, 7:40 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायती राज में महिलाओं की भूमिका को अधिक सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जेजेपी-बीजेपी गठबंधन सरकार प्रदेश की उन महिलाओं को स्कूटी देगी, जिन्होंने पंचायती राज में बतौर जनप्रतिनिधि श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

प्रदेश सरकार ऐसी टॉप 100 महिला पंच, सरपंच जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों की सूची बना रही है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम किया है. विकास एवं पंचायत विभाग का जिम्मा संभाल रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की पंचायती राज संस्थाओं में शैक्षणिक योग्यता की शर्तें लगाने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की गुणवत्ता बढ़ी है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिल सकते हैं मोबाइल या टैबलेट

उन्होंने बताया कि जिला परिषद ब्लॉक समिति पंचायत स्तर पर अपने-अपने गांव या वार्ड में कई महिला प्रतिनिधियों ने उल्लेखनीय कार्य किया है. इनमें से टॉप 100 कार्य करने वाली महिलाओं को इसी महा राज्य सरकार द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत होंडा कंपनी की 100 स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में सरकार महिलाओं की भूमिका को अधिक मजबूत करने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि सरकार पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने पर भी विचार कर रही है. इसके लिए सभी फीडबैक लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details