हरियाणा में 122 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है.. प्रदेश में 122 एक्टिव केस हैं ..अब तक करीब 17 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं और दो मौतें हुई हैं.. वहीं देशभर में ये आकंड़ा बढ़कर 5 हजार 270 के पार पहुंच चुका है..
सोहना में 4 जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव
सोहना के रायपुर कॉलोनी से एक साथ चार कोरोना के मरीज सामने आए हैं. चारों जमाती हैं, जो दिल्ली मकरज में शामिल होने गए थे. एक साथ कोरोना के चार मरीज सामने आने के बाद पूरी कॉलोनी को सील कर दिया गया है.
सीएम मनोहर लाल की संतों से अपील
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के संत समाज से कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने की अपील की. सीएम ने कहा कि प्रदेश का एक बड़ा तपता संतों का अनुसरण करता है, ऐसे में अगर संत कोरोना को लेकर जनता को जागरुक करने का काम करेंगे तो ज्यादा लोग कोरोना के बारे में जान सकेंगे.
CM मनोहर लाल ने की सर्वदलीय बैठक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक की. जिसमें डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए..
खरीद सेंटर खोले जाने की हुई सरहाना- दुष्यंत
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फसल खरीद के इंतजामों को लेकर सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा हुई. सभी दलों ने खरीद प्रणाली की मॉनिटरिंग के लिए कहा है. खरीद सेंटर खोले जाने की सभी ने सरहाना की है.