हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

9 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana corona update

हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है, जबकि प्रदेश में 133 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है. नूंह के अलावा गुरुग्राम से आज 12 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद गुरुग्राम में कुल एक्टिव केस 23 हो गए हैं. वहीं फरीदाबाद से आज 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 26 हो गई है.

top 10 news of haryana with corona update
9 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 8, 2020, 11:59 PM IST

हरियाणा में 122 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है.. प्रदेश में 122 एक्टिव केस हैं ..अब तक करीब 17 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं और दो मौतें हुई हैं.. वहीं देशभर में ये आकंड़ा बढ़कर 5 हजार 270 के पार पहुंच चुका है..

सोहना में 4 जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव

सोहना के रायपुर कॉलोनी से एक साथ चार कोरोना के मरीज सामने आए हैं. चारों जमाती हैं, जो दिल्ली मकरज में शामिल होने गए थे. एक साथ कोरोना के चार मरीज सामने आने के बाद पूरी कॉलोनी को सील कर दिया गया है.

सीएम मनोहर लाल की संतों से अपील

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के संत समाज से कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने की अपील की. सीएम ने कहा कि प्रदेश का एक बड़ा तपता संतों का अनुसरण करता है, ऐसे में अगर संत कोरोना को लेकर जनता को जागरुक करने का काम करेंगे तो ज्यादा लोग कोरोना के बारे में जान सकेंगे.

9 अप्रैलः कोरोना अपडेट के साथ जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

CM मनोहर लाल ने की सर्वदलीय बैठक

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक की. जिसमें डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए..

खरीद सेंटर खोले जाने की हुई सरहाना- दुष्यंत

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फसल खरीद के इंतजामों को लेकर सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा हुई. सभी दलों ने खरीद प्रणाली की मॉनिटरिंग के लिए कहा है. खरीद सेंटर खोले जाने की सभी ने सरहाना की है.

किसानों के दाने-दाने की खरीद सुनिश्चित करे सरकार: हुड्डा

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द फसल केंद्र निर्धारित करे और उन पर तिरपाल, वारदाना और अन्य व्यवस्थाएं करे. इसके साथ ही लॉकडाउन में काम कर रहे योद्धाओं के बीमा का भी ध्यान रखे..

भिवानी में सरसों के लिए 8 और गेहूं खरीद के लिए 11 मंडी निर्धारित

भिवानी में 20 अप्रैल से गेहूं और 15 अप्रैल से सरसों की खरीद शुरु कर दी जाएगी. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने जिले में 8 मंडिया सरसों और 11 मंडियां गेहूं की खरीद के लिए निर्धारित की हैं.

हरियाणा सरकार ने जारी की मनरेगा की पहली किश्त

श्रमिक वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से मनरेगा की पहली किस्त जारी कर दी गई है. इस किस्त में सरकार ने 133 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

छात्रों ने रिश्तेदारों से की घर ना आने की अपील

रेवाड़ी के विकासनगर में रहने वाले नंदनी और हर्ष ने अपने रिश्तेदारों, मित्रों और पड़ोसियों से विनम्र अपील की है. नंदनी और हर्ष ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं. जिसमें लिखा गया है कि कृप्या करके उनके घर में ना आएं.

फतेहाबाद में बच्चों ने गुल्लक तोड़कर CM कोरोना राहत फंड में दिए रुपये

फतेहाबाद में चार बच्चों ने सीएम कोरोना राहत फंड में 7 हजार 4 सौ 27 रुपये दान दिए हैं. इन बच्चों ने ये रुपये पिछले करीब 5 सालों में जोड़े थे. बच्चों के इस काम की चारों ओर प्रशंसा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details