हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा हिंदी न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top 10 news haryana
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Nov 2, 2020, 2:59 PM IST

1-बरोदा उपचुनाव: 2019 में 68.99 प्रतिशत हुआ था मतदान, क्या कल वोटिंग में टूटेगा रिकॉर्ड?

कल बरोदा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. 2019 में बरोदा में कुल 34.67 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2019 में कांग्रेस से श्रीकृष्‍ण हुड्डा ने बीजेपी के योगेश्‍वर दत्त को 4840 वोटों के मार्जिन से हराया था.

2-बल्लभगढ़ हिंसा: पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार 3 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव

बल्लभगढ़ हिंसा के दौरान पत्थरबाजी के आरोप में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

3-रेवाड़ी में नाबालिग लड़की को लेकर भागा युवक, लव जिहाद के लगे आरोप

रेवाड़ी में एक युवक पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगा है. युवक खास समुदाय से ताल्लुक रखता है इसलिए मामले को लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

4-बरोदा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, सोनीपत बॉर्डर हुआ सील

बरोदा उपचुनाव को लेकर सोनीपत पुलिस ने कमर कस ली है. सोनीपत बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इसके अलावा सीआईएसएफ जवानों की भी तैनाती कर दी गई है.

5-निकिता हत्याकांड: आरोपी रेहान की जेल बदलने की अर्जी पर आज होगी सुनवाई

फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड के दूसरे आरोपी रेहान की जेल बदलने की एप्लिकेशन पर आज सुनवाई होगी. रेहान फिलहाल फरीदाबाद की नीमका जेल में है, लेकिन वो यहां से गुरुग्राम की भोंडसी जेल में जाना चाहते है.

6-निकिता के पिता बोले- लव जिहाद पर कानून होता तो मेरी बेटी आज जिंदा होती

निकिता के पिता ने लव जिहाद के कानून का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर ये कानून बन गया. तो कई लड़की निकिता बनने से बच जाएंगी.

7-CDLU के छात्रों ने डिपार्टमेंट बदलने के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

सीडीएलयू के छात्रों ने कोर्स यूनिवर्सिटी की जगह कॉलेज शिफ्ट करने का विरोध किया. उन्होंने इसके विरोध में यूनिवर्सिटी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

8-पंचकूला: पार्क से अगवा हुई तीनों बच्चियां पुलिस को मिली

पार्क से गायब हुई तीन बच्चियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरण के आरोप में महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

9-आत्मनिर्भर बनेंगी कुगड़ गांव की बेटियां, दी जाएगी बुटीक और ब्यूटी पार्लर खोलने की ट्रेनिंग

तय सीटों से अधिक आवेदक होने की स्थिति में 5 फीसदी सीटें विधवा, तलाकशुदा महिलाओं या बेसहारा लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी. बुटिक और ब्यूटी पार्लर खोलने के अलावा महिलाओं को अचार, मुरब्बे, जैम बनाने का प्रशिक्षण प्रदान भी किया जाएगा.

10-कृषि कानून पर कांग्रेस का सत्याग्रह सिर्फ छलावा, जनता सिखाएगी सबक- जेपी दलाल

बरोदा उपचुनाव के बीच जेपी दलाल ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने नहरी पानी को लेकर किरण चौधरी को आड़े हाथों लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details