हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा हिंदी न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top 10 news haryana
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 31, 2020, 8:59 PM IST

1-बरोदा की जनता से बोले सीएम, 3 नवंबर तक गेंद आपके पाले में और 11 के बाद हमारे पाले में

बरोदा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 3 नवंबर तक गेंद आपके पाले में है और 11 नवंबर के बाद गेद हमारे पाले में होगी. सीएम ने कहा कि बरोदा के विधायक के निधन के बाद मैंने बरोदा के विधायक के रूप में काम किया.

2-उप मुख्यमंत्री का हुड्डा और सैलजा पर तंज, बोले- उपचुनाव के बाद चाबी भी जाएगी और गद्दी भी

बरोदा हलके के मुंडलाना गांव पहंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों का शोषण किया है. प्रदेश के किसानों को मुआवजे के नाम पर दो-दो रुपये के चेक देने वाले किसान हितैषी होने का ढोंग रच रहे हैं.

3- हरियाणा सरकार ने तय की आशा वर्कर्स की योग्यता और रिटायरमेंट उम्र, नूंह और हथीन को मिली ये छूट

हरियाणा सरकार ने आशा वर्करों के नामांकन, चयन, काम, भुगतान और छंटनी मानदंडों को बदलने का फैसला किया है, इसमें नूंह जिला और हथीन को कुछ छूट दी गई है.

4-बरोदा उपचुनाव: 20 गांवों को बनाया गया संवेदनशील क्षेत्र, तैनात होगी पैरामिलिट्री फोर्स

बरोदा में मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. प्रशासन की तरफ से हर बूथ पर सख्त पहरे का इंतजाम किया गया है. वहीं बरोदा हलके के 20 गांवों को संवेदनशील मानते हुए वहां मतदान के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी. जिससे कोई असमाजिक तत्व माहौल नहीं बिगाड़ सके. इसके अलावा भी सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं.

5-किसानों के खातों में डाली गई 5 हजार करोड़ रुपये की राशि: खाद्य आपूर्ति विभाग

हरियाणा सरकार ने 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली है. हरियाणा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एसीएस ने बताया कि सरकार ने किसानों को 5 हजार करोड़ रुपये की पेमेंट कर दी है.

6-सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर होडल में पुलिसकर्मियों ने ली एकता की शपथ

पूरे देश में जगह-जगह पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस के जवानों ने देश की अखंडता और एकता की शपथ ली और अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने का भी प्रण लिया.

7-निकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक के विरोध मार्च को पुलिस ने रोका

बल्लभगढ़ में पूर्व विधायिका शारदा राठौर ने शहर में सैकड़ों लोगों के साथ विरोध मार्च निकाला और निकिता के आरोपियों को फांसी देने की मांग की. शारदा राठौर ने स्कूल और कॉलेज के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग भी की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

8-सोनीपत में 24 घंटे में मिले 103 नए मरीज, आंकड़ा 10 हजार पार

सोनीपत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 103 नए मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

9-सोहना अनाज मंडी में नहीं हो रही धान की सरकारी खरीद

सोहना की अनाज मंडी में अभी तक धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है. किसान अपनी फसल को औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर है.

10-हरियाणा दिवस पर पलवल के 30 गांवों को बिजली विभाग का तोहफा, मिलेगी 24 घंटे बिजली

1 नवंबर से पलवल जिले के 30 गांव को 24 घंटे बिजली दी जाएगी. इसको लेकर 6 फीडरों का काम भी पूरा कर लिया गया है. इस बात की जानकारी अधीक्षक अभियंता ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details