हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana news today

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top 10 news haryana
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 31, 2020, 7:03 PM IST

1-बरोदा की जनता से बोले सीएम, 3 नवंबर तक गेंद आपके पाले में और 11 के बाद हमारे पाले में

बरोदा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 3 नवंबर तक गेंद आपके पाले में है और 11 नवंबर के बाद गेद हमारे पाले में होगी. सीएम ने कहा कि बरोदा के विधायक के निधन के बाद मैंने बरोदा के विधायक के रूप में काम किया.

2-बरोदा उपचुनाव में 3 दिन बाकी, इनेलो ने रैली कर दिखाई ताकत

शनिवार को इनेलो ने बरोदा में रैली कर अपनी ताकत दिखाई. रैली को इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला और विधायक अभय चौटाला ने संबोधित किया. ओपी चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दे पर बैकफुट पर है. तो अभय चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा.

3-बरोदा उपचुनाव: 20 गांवों को बनाया गया संवेदनशील क्षेत्र, तैनात होगी पैरामिलिट्री फोर्स

बरोदा में मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. प्रशासन की तरफ से हर बूथ पर सख्त पहरे का इंतजाम किया गया है. वहीं बरोदा हलके के 20 गांवों को संवेदनशील मानते हुए वहां मतदान के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी. जिससे कोई असमाजिक तत्व माहौल नहीं बिगाड़ सके. इसके अलावा भी सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं.

4-निकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक के विरोध मार्च को पुलिस ने रोका

बल्लभगढ़ में पूर्व विधायिका शारदा राठौर ने शहर में सैकड़ों लोगों के साथ विरोध मार्च निकाला और निकिता के आरोपियों को फांसी देने की मांग की. शारदा राठौर ने स्कूल और कॉलेज के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग भी की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

5-पानीपत नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार सस्पेंड, ये वजह आई सामने

टैक्स जमा ना कर पाने के कारण नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. विज ने आयुक्त को सस्पेंड करने की सिफारिश सरकार से की थी.

6-अंबाला: सरसों के तेल की कीमत में आए उछाल ने तोड़ी लोगों की कमर

लोग पहले से ही कोरोना से परेशान थे और अब मंहगाई की मार ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. अंबाला में अचानक से तेल की कीमतों में आए उछाल की वजह से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है.

7-बाजरा खरीद में मिली गड़बड़ी पर अधिकारियों ने किया नांगल चौधरी मंडी का दौरा

नांगल चौधरी अनाज मंडी में बाजरा खरीद को लेकर गड़बड़ी की सूचना पर नोडल अधिकारी ने मंडी का दौरा किया. साथ ही किसानों से बात की.

8-यमुनानगर: जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

जगाधरी रेलवे स्टेशन पर नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान रेलवे पुलिस थाना, अधिकारियों के कार्यालय और स्टेशन पर हर जगह रेलवे पुलिस द्वारा चेकिंग की गई. थाना प्रभारी का कहना है कि ये अभियान पूरे हरियाणा में चलाया गया है.

9-कोरोना असर: सिरसा में हनुमान जयंती पर नहीं निकाली गई शोभा यात्रा

कोरोना की वजह से इस बार हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा नहीं निकाली गई. साथ ही इस बार लंगर कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया गया.

10-कैथल में बाजारों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

त्योहारों के मौसम के चलते कैथल ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी द्वारा दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाया गया. दुकानों के आगे सड़क पर रखे गए होर्डिंग और अन्य सामान को जब्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details