हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा हिंदी न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top 10 news haryana
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 31, 2020, 4:51 PM IST

1-अंबाला: सरसों के तेल की कीमत में आए उछाल ने तोड़ी लोगों की कमर

लोग पहले से ही कोरोना से परेशान थे और अब मंहगाई की मार ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. अंबाला में अचानक से तेल की कीमतों में आए उछाल की वजह से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है.

3-बाजरा खरीद में मिली गड़बड़ी पर अधिकारियों ने किया नांगल चौधरी मंडी का दौरा

नांगल चौधरी अनाज मंडी में बाजरा खरीद को लेकर गड़बड़ी की सूचना पर नोडल अधिकारी ने मंडी का दौरा किया. साथ ही किसानों से बात की.

3-यमुनानगर: जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

जगाधरी रेलवे स्टेशन पर नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान रेलवे पुलिस थाना, अधिकारियों के कार्यालय और स्टेशन पर हर जगह रेलवे पुलिस द्वारा चेकिंग की गई. थाना प्रभारी का कहना है कि ये अभियान पूरे हरियाणा में चलाया गया है.

4-कोरोना असर: सिरसा में हनुमान जयंती पर नहीं निकाली गई शोभा यात्रा

कोरोना की वजह से इस बार हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा नहीं निकाली गई. साथ ही इस बार लंगर कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया गया.

5-नूंह से सामने आए 5 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस 24 हुए

पिछले 24 घंटों में नूंह से पांच नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है.

6-कैथल में बाजारों से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

त्योहारों के मौसम के चलते कैथल ट्रैफिक पुलिस और एमसीडी द्वारा दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाया गया. दुकानों के आगे सड़क पर रखे गए होर्डिंग और अन्य सामान को जब्त किया गया.

7-हिसार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निकाली गई रैली

मंडल प्रमुख रीटा जुनेजा ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारे देश की जड़ों को खोखला कर रहा है इसलिए हमें इसे जड़ से खत्म करना है. इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जा सके.

8-त्योहारी सीजन पर एक्टिव हुई सिरसा पुलिस, मास्क नहीं पहनने पर काटे 20 हजार चालान

ट्रैफिक एसएचओ बहादुर सिंह ने बताया कि पहले भी चालान काटे जा रहे थे. अब त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है तो इस अभियान को और गंभीरता से लिया जा रहा है. अब तक मास्क नहीं पहनने पर 20 हजार चालान काटे जा चुके हैं.

9-कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे- 1 पर ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.

10-सोनीपत में झगड़ा छुड़ाने गए ऑन ड्यूटी SI पर हमला, इलाज जारी

महेंद्र सोनीपत के सिटी थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. उन्हें ड्यूटी के दौरान 100 नंबर से कॉल आई थी कि काठ मंडी में झगड़ा हो रहा है तो वो बताई गए स्थल पर पहुंचे. वहां मौजूद नरेंद्र नाम के एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details