हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा हिंदी न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top 10 news haryana
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 30, 2020, 7:03 PM IST

1-हिसार: बबीता फोगाट पर लगे दलित विरोधी बयान देने के आरोप, मामला दर्ज

बरोदा उपचुनाव में बीजेपी उम्‍मीदवार योगेश्‍वर दत्‍त के लिए प्रचार के दौरान बबीता फोगाट द्वारा भाषण में जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल करने के आरोप लगे हैं. जिसे लेकर नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक ने मामला दर्ज कराया है.

2-हरियाणा दिवस पर करनाल में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम होंगे मुख्य अतिथि

1 नवंबर को हरियाणा दिवस मनाया जाएगा. इस दिन पूरे हरियाणा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अलग-अलग जिलों में विधायक, मंत्री और सांसद मौजूद रहेंगे. सीएम मनोहर लाल करनाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे.

3-सिरसा में कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसान आपस में भिड़े

कृषि कानूनों के खिलाफ सिरसा में धरने पर बैठे किसान आपस में भिड़ गए. ये विवाद पगड़ी के रंग को लेकर बताया जा रहा है.

4-पलवल: जेजेपी नेता से मांगी फोन पर 50 लाख की रंगदारी

पलवल में उपमुख्यमंत्री के करीबी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. इसके साथ ही उसे ये धमकी भी दी गई कि अगर उसने एक सप्ताह में पैसे नहीं दिए तो उसकी जान पर भी बन सकती है.

5-सोनीपत के इन दो गांवों का सरपंच एक है और विधायक दो, पढ़ें रोचक किस्सा

हरियाणा में दो गांव ऐसे भी हैं जिनकी पंचायत एक ही है. ये दोनों गांव एक ही सरपंच को चुनते हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मतदान होता है. दोनों ही गांव अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में आते हैं.

6-छोटी उम्र में आशु बर्तन बेचते हुए करती है पढ़ाई, प्रेरित करने वाली है ये कहानी

कुरुक्षेत्र के पलवल गांव की 12 वर्षीय आशु दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है. छोटी सी उम्र में आशु अपने पिता के कंधे से कंधा मिलाकर घर चलाने में उनकी सहायता करती है. साथ ही अपनी पढ़ाई भी पूरी करती है.

7-चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग ने मिठाई की दुकान और गोदामों में मारा छापा

त्योहार पर मिलावटी मिठाइयां बनाने वालों पर स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है, ताकि लोगों को मिलावटी मिठाईयों से बचाया जा सके.

8-पलवल की मंडियों में MSP पर फसल की खरीद जारी

पलवल जिले की मंडियों में धान,कपास और बाजरे की खरीद सुचारू रूप से जारी है. मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने बताया कि मंडियों में फसलों की खरीद एमएसपी पर की जा रही है और मंडी में एजेंसियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि फसल का समय पर उठान किया जाए.

9-निकिता के परिजनों से मिले रामबिलास शर्मा, बोले- लव जिहाद एक तरह का आतंकवाद

पूर्व कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा आज फरीदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने निकिता के परिजनों से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता पीड़ित परिजनों से मिलने आ चुके हैं.

10-पलवल में 25 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म कर ऐंठे 40 हजार रुपये

पलवल में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद रिकॉर्डिंग कर महिला से पैसे ऐंठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details