हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा हिंदी न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top 10 news haryana
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 30, 2020, 3:00 PM IST

1-निकिता के पिता ने हाथ जोड़कर नेताओं से मामले पर राजनीति न करने की अपील की

निकिता हत्याकांड के बाद से राजनेताओं का निकिता के घर आने-जाने का सिलसिला जारी है, और साथ ही बयानबाजी भी की जा रही है. ऐसे में अब निकिता के पिता ने राजनेताओं से इस मामले पर राजनीति नहीं करने की अपील की है.

2-निकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ बन रहा है माहौल- सीएम

बल्लभगढ़ की निकिता हत्याकांड को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हावी होती जा रही है. मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कटाक्ष किया कि कांग्रेस का प्रदर्शन प्रदेश की जनता देख चुकी है. जबकि हमारे नेता वहां शोक प्रकट करने पहुंच रहे हैं.

3-गठबंधन सरकार से नाराज कर्मचारी वर्ग, खिलाफ में मतदान का किया ऐलान

बरोदा उपचुनाव में जहां सभी राजनीतिक दल जीत का परचम लहराने के लिए एक्टिव मोड में आ गए हैं तो वहीं बरोदा की जनता भी राजनीतिक पार्टियों के कामकाज को परख रही है, ताकि सही प्रतिनिधी का चुनाव कर सके. इसी चुनावी माहौल में ईटीवी भारत की टीम भी बरोदा में 'बोल बरोदा बोल' कार्यक्रम के तहत लोगों की नब्ज टटोलने पहुंच चुकी है.

4-टोहाना में पराली जलाने पर 110 किसानों पर FIR दर्ज

एसडीएम टोहाना ने बताया कि टोहाना खंड में आगजनी की कृषि विभाग को 285 लोकेशन मिली, जिनमें 110 के खिलाफ कृषि विभाग ने एफआईआरदर्ज करवाई है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किसानों को पराली नहीं जलाने के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है.

5-छोटी उम्र में आशु बर्तन बेचते हुए करती है पढ़ाई, प्रेरित करने वाली है ये कहानी

कुरुक्षेत्र के पलवल गांव की 12 वर्षीय आशु दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है. छोटी सी उम्र में आशु अपने पिता के कंधे से कंधा मिलाकर घर चलाने में उनकी सहायता करती है. साथ ही अपनी पढ़ाई भी पूरी करती है.

6-जींद की आबोहवा में घुल रहा जहर, क्या पराली प्रबंधन में विफल रही सरकार? देखिए ये रिपोर्ट

पराली जलने से जींद में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचा है. जैसे-जैसे जिले में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं. वैसे-वैसे जींद की आबोहवा भी प्रदूषित होती जा रही है. साफ जाहिर है कि पराली प्रबंधन में हरियाणा सरकार विफल हो रही है.

7-कृषि कानूनों के खिलाफ फतेहाबाद में किसान संगठनों ने की बैठक

फतेहाबाद में विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में 5 नवंबर को बंद के आह्वान, 9 नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री के घर का घेराव और 26 नवंबर को दिल्ली घेराव को लेकर रणनीति बनाई गई.

8-सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाएगी हरियाणा पुलिस

भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती हरियाणा पुलिस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे राज्य में मनाएगी. बता दें कि, 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है.

9-फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन, आरोपी को फांसी की मांग

फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड को लेकर लगातार लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. लोगों की मांग है कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए.

10-नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए

नूंह में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. चारों मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश जारी है. ताकि सभी लोगों के सैंपल लिए जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details